new sims Card  घर बैठे खरीदे और mobile number port online कैसे करवाऐ ? 2020

 New Sims कार्ड  घर बैठे कैसे खरीदे और mobile number port online कैसे करवाऐ ?

दोस्तों अगर आप एक  new sims कार्ड लेना चाहते हैं या फिर आपके पास जो नबंर है उसे आप किसी दूसरी कपंनी मे पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आपको किसी शॉप पर जाकर अपनी एनर्जी और टाइम जाया करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे बैठे २ घंटे के अंदर अंदर एक नया सिम कार्ड खरीद सकते हैं और आप अपने नंबर को पोर्ट भी करवा सकते हैं।

खास बात यह है कि आपसे कोई भी डिलीवरी चार्ज नही लिया जाएगा ना ही आपसे सिम का चार्ज लिया जाएगा l आप जो भी प्लान खरीदेंगे सिर्फ उसी के पैसे देने होंगे और 2 घंटे के अंदर अंदर सिम कार्ड आपके घर पर आपके पते डिलीवर कर दिया जाएगा l आइये जानते हैं सिम कार्ड कैसे ऑर्डर करना है l

New Sims Card कैसे ऑर्डर करना है

सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र par 10digi.com टाइप करना होगा l गूगल में सबसे पहले जो रिजल्ट आएगा उसे क्लिक करें l

New Sims

अब आपके सामने एक वेबसाइट खुलेगी, सबसे पहले आप अपनी सिटी का चयन करें कयूँ कि यह सुविधा अभी लिमिटेड शहरों में ही उपलब्ध है l जेसे की दिल्ली, नोएडा, गाज़िया बाद, पुणे, मुंबई, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद l

उदाहरण के लि, हम यहां पर दिल्ली का चयन करते हैं l अब स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा जहाँ पर आपको विभिन्न विकल्प दिख जाएंगे l जेसे कि आप सिम prepaid लेना चाहते हैं, postpaid लेना चाहते हैं, नंबर port करवाना चाहते हैं या फिर आप एक fancie नंबर लेना चाहते हैं l

New Sims

जैसे कि आप एक prepaid सिम कार्ड लेना चाहते हैं तो बस आप Buy Prepaid पर क्लिक करें l अगले पेज पर आपको पॉपुलर ओपरेटर्स जेसे कि jio, vodafone, idea, airtel दिखाई देंगे l

उनमे से आप एक सेलेक्ट करें l अगर आप Vodafone को लेना चाहते हैं तो आप Vodafone को सेलेक्ट करेंगे l आपके पास प्लान आ जाएंगे l किसी भी प्लान को सेलेक्ट करें l इसके बाद आपको अपना पूरा नाम, ईमेल और अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसपर एक OTP भेजा जाएगा l नीचे पिन कोड डालना है जिससे आपको पता चल पाएगा कि आपके शहर मे सिम की डिलीवरी उपलब्ध है या नही? उसके बाद पूरा address डालेंगे, नीचे date सेलेक्ट करेंगे जिस दिन आप ऑर्डर करना चाहते हैं और टाइम स्लॉट सेलेक्ट करेंगे l

नीचे KYC के लिए डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करेंगे l उदाहरण के लिए हम आधार कार्ड सेलेक्ट करते हैं l अब अगर आपके पास कोई coupon कोड है तो वह डाल दे l Order Now पर क्लिक करें l

New Sims

अब दो घंटे में executive आपके दिये गये पते पर आएगा और आपके सामने KYC करेगा और सिम कार्ड आपको handover कर देगा और फिर आप payment कर देंगे l

Site पर अलग अलग ऑफर भी चल रहे होते हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं l

अगर आप postpaid सिम लेना चाहते हैं तो BuyPost पर क्लिक करें l Postpaid के अपने अलग फायदे होते हैं l postpaid मे पहले आप इस्तेमाल करते हैं बाद मे आपको पैसा देना होता है l इसमे carry out का ऑप्शन भी होता है l जेसे कि आपको ५ GB डाटा मिला है उसमे से आप २GB ही इस्तेमाल कर पाते हैं तो ३GB खराब नही होगा l वह अगले महीने में जमा हो जाएगा l

New Sims

इसी तरह इसमे आपको Amazon Prime, Netflix, Zee जेसे subscriptions भी फ्री मिल जाते हैं l इसे मंगवाने का तरीका भी बिलकुल prepaid जेसा ही है l

अगर आप अपने नंबर को port करवाना चाहते हैं तो आप Port Number पर क्लिक करें l अगर आपका जो सिम कार्ड है उसके नेटवर्क अच्छे नही आते हैं तो आप उसे किसी दूसरी कंपनी में port करवा सकते हैं l आपका नेटवर्क दूसरे नेटवर्क में तीन दिन के अंदर अंदर पोर्ट हो जाएगा l

New Sims

Port Number पर क्लिक करने के baad आप कंपनी सेलेक्ट करें जिस भी कंपनी में आप port करवाना चाहते हैं l कंपनी सेलेक्ट करने के बाद आपके पास नीचे प्लान आ जाएंगे l प्लान सेलेक्ट करें l

New Sims

Port करवाते वक़्त इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप postpaid इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके dues clear होने चाहिए और अगर आप prepaid इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमे जो डाटा और पैसे हैं उन्हे खर्च कर लीजिए क्यूँ कि वह दूसरे नेटवर्क में ट्रांसफर नही होंगें l अगर आपने नया सिम लिया है तो उसे आप तीन महीने तक पोर्ट नही करवा सकते और अगर आपने अभी सिम पोर्ट करवाया है तो भी आप अगले तीन महीने तक port नही करवा सकते l

facebook password kaise recovery kare 

अब प्लान सेलेक्ट करने के बाद वही फॉर्मेलिटिएस आ जाएँगी, जैसे कि नाम, पता, फोन नंबर, टाइम और एक डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करें l अब आप continue पर क्लिक करें l क्लिक करते ही आपके सामने जो पेज आएगा उसपर आपको porting कोड डालना होगा l Porting कोड लेने के लिए आपको अपने नंबर से एक sms करेंगे 1900 पर, जिसमे आप लिखेंगे port सपेस अपना मोबाइल नंबर l आपको एक porting code जेनरेट करके दिया जाएगा जो आपको उपर स्पेस में डालना होगा l साथ में आप एक date सेलेक्ट कर लेंगे कि किस date को आपने यह कोड जेनरेट किया है इससे executive पहले ही सारी फॉर्मेलिटिएस करके आएंगे और आते hi KYC करने ke बाद सिम कार्ड आपको दे दिया जाएगा l

jio number puk code kaise hataye 

इसी तरह से अगर आप कोई fancy नंबर खरीदना chahte हैं तो fancy नंबर पर क्लिक करें l उसके बाद स्पेस में अपना कोई lucky नंबर डालेगे l उदाहरण के लिए हमने 5 digits डाले हैं l सर्च करते ही आपको उपलब्ध नंबर ka सुझाव आएगा, उसके साथ ही आपको उसका मुल्य भी दिया होता है आप उसे खरीद सकते हैं l इसके साथ ही इस वेबसाइट पर बहुत सारी Accessories bhi उपलब्ध होती हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं।

New Sims New Sims

आशा है कि यह आर्टिकल आपको मदद करेगा l किसी भी सवाल या सुझाव के लिए नीचे कमेंट करें l हमें आपकी सहायता करने में अत्यंत प्रसन्नता होगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *