linkedin kya hai और इसे कैसे इस्तेमाल करें – What is LinkedIn and how to use it 2020?

linkedin kya hai और इसे कैसे इस्तेमाल करें – what is linkedin and how to use it?

linkedin kya hai और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए

दोस्तों, यह आर्टिकल पूर्ण रूप से आपको LinkedIn कैसे इस्तेमाल करना है  linkedin kya hai और इसके क्या फायदे हैं से अवगत कराएगा l आइये जानते हैं इसके बारे में आगे-

जो इसके बारे में नही जानते वो ये सोचते होगे  linkedin kya hai तो आपको बता दे LinkedIn एक सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट है जैसे कि Facebook, Instagram और whatsapp लेकिन LinkedIn एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट है l प्रोफेशनल से मतलब यह है कि जितनी भी दुनिया में कंपनियां हैं उसमे से 90% कंपनियां इसपर प्रोफाइल बना कर रखती हैं l LinkedIn पर उन कंपनियां में काम करने वाले employees भी profile बना कर रखते हैं l

Linkedin के जरिए ये आपस में एक दूसरे से जुड़े रहते हैं l किसी भी कंपनी में अगर कोई post निकलती है या कोई vacancy खाली होती है तो वह इसपर डाल देती है l LinkedIn पर जिन लोगों के पास job नही होती है उनकी भी प्रोफाइल होती है तो इसके जरिये वह उस job के लिए apply कर सकते हैं l कई बारी LinkedIn profile देखकर कंपनी खुद ही job invitation भेज देती है l

LinkedIn का Profile बहुत ही स्ट्रांग होता है और इसे आप job के लिए apply करते वक़्त resume कि जगह भी लगा सकते हैं l आज के टाइम में चाहे आप Facebook, Instagram, Twitter इस्तेमाल करते हो या ना हो पर LinkedIn इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है l LinkedIn से आपका professional स्टेटस पता चलता है l आइये जानते हैं कि LinkedIn पर अकाउंट बना कर कैसे उसका इस्तेमाल किया जाता है –

LinkedIn account कैसे बनाए- How to create account on LinkedIn?

 

Linkedin account

Linkedin account बनाने के लिए आपको नीचे steps बताए गये हैं l

1.) सबसे पहले Google Play Store से linkedin एप download करें

2.) एप ओपन करें l

3.) ओपन करने के बाद, आपके सामने पेज आएगा l जिसपर आप join now पर क्लिक करेंगे l

यहाँ पर आपको अपना first name, last name or अपनी email id डालनी होगी और एक password का चयन करके, agree and join पर क्लिक करना होगा l फिर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप student हैं अगर हैं तो yes पर क्लिक कीजिए वरना no पर l

4.) उसके बाद आप अपनी most recent job और company का नाम डाल देते हैं l अगर आप कहीं job नही करते हैं तो आप अपनी लास्ट कंपनी का नाम ही डाल देंगे l

5. Okay करन के बाद, अगले पेज पर country select करेंगे और फिर अपनी state select करेंगे l फिर आप अपनी city select करेंगे l अब continue पर क्लिक करेंगे l

6.) अब आपको अपना एक फोटो add करना होगा, आप अपना फोटो या तो तुरंत खिंच कर भी लगा सकते हैं या आप gallary से भी सेलेक्ट कर सकते हैं l

7.) Gallary से फोटो सेलेक्ट करने के बाद आप उसे adjust करके सेट करले और save pr क्लिक करें, उसके बाद आप continue पर क्लिक करें l

8.) उसके बाद आपको अपना ईमेल 🆔 डाल ना होगा जिसे डालते ही आप go to gmail पर क्लिक करेंगे तो आप direct अपने Gmail ID पर पहुँच जायेगे l

Gmail login करते ही आप देख पाएंगे कि linkedin कि तरफ से आपको एक मेल आया है l उसे ओपन करेंगे l ओपन करने के बाद confirm your email address पर click karenge, फिर हम linkedin सेलेक्ट करेंगे l

confirm करने के बाद linkedin आपसे permission मांगेगा आपके कॉनटेक्ट एक्सेस करने के लिए जिससे वह आपको जितने भी आपके contacts LinkedIn पर हैं उनको आपके सामने लाएगा l इसके लिए आप continue पर क्लिक करेंगे l लेकिन अगर आप परमिशन नहीं देना चाहते तो आप skip पर क्लिक करेंगे l

9.) मान लीजिए हम continue करते हैं, उसके बाद pop up में allow करेंगे l अब आपके पास कुछ ऐसे लोगो के invitation profile आइएंगे जिन्हें linkedin को लगता है कि आप किसी तरह जानते हैं l आप इन्हे invite कर सकते हैं l इसके बाद next पर क्लिक करेंगे l इसके बाद कुछ ऐसी profiles आती हैं जिनसे 70% jobs LinkedIn पर मिलती हैं l आप उनसे connect कर सकते हैं l फिर next पर क्लिक करेंगे l

10.) अब आपके सामने वो profiles आते हैं जो आपके field से जुड़े हुये होते हैं l जैसे ki आपने शुरूवात में जो job designation डाला था अब आपके सामने उसी से related profiles आएंगी, अगर आप चाहे तो उनको भी add कर सकते हैं l इसके बाद finish पर क्लिक करेंगे l

11.) अब फाइनली हमारा LinkedIn profile create हो चुका है l इसके बाद हम सबसे उपर अपनी profile pr click करेंगे aur अपनी profile को complete करेंगे l यहाँ प्लस आइकन को क्लिक करके आप अपनी intro, about, background को भरे l

नीचे आप अपना work experience, education, license certificate जैसे सारे column fill कर देंगे l नीचे आएंगे तो आपको skills का ऑप्शन मिलेगा आप उसमे अपनी कोई भी skills डाल सकते हैं l

याद रखें कि आप कम से कम 5 skills तो डाले ही l skills कुछ भी हो सकती हैं जैसे वेबसाइट डिजाइन, फोटो शॉप या कुछ भी जो आप बेहतर तरीके से करना जानते हो l यह आपके लिए प्लस प्वाइंट होता है अगर कंपनी अपने काम के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ रही है जिसमे एक particular skill हो और आपने वो skill डाली हुई होगी तो आपके job पाने के चांस बढ़ सकते हैं l

12.) Profile मे नीचे आप स्क्रोल करेंगे तो आपको नीचे contact का एक ऑप्शन मिल जाएगा l आप यहाँ edit par क्लिक करके अपनी कोई वेबसाइट डाल सकते हैं, अपना मोबाइल नंबर डाल सकते हैं अपना पूरा address डाल सकते है l

ईमेल 🆔 आपकी आ चुकी होती है l आप यहाँ पर कोई instant messanger भी डाल सकते हैं और आप अपनी बर्थ डेट भी डाल सकते हैं l आपकी जो डेट ऑफ बर्थ होगी वो सिर्फ आपको ही शो होगी या फिर अगर आप चाहे तो इसे publicly भी कर सकते हैं l Your contact ke नीचे का link आपका linkedin address है जैसे की कई जगह पर आपसे आपका LinkedIn address भी मांग लिया जाता है तब आप यह डाल सकते हैं l

13). नीचे आप Home button पर क्लिक करके आप सीधे home पर आप जाएंगे l साथ ही में people आइकन पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि किसने किसने आप invitation भेजा है और यही से आप उनको accept/reject भी कर सकते हैं l

अगला ऑप्शन आपको जमा का sign दिया गया है जिसपर क्लिक करके आप कुछ भी post या upload kr सकते हैं l जैसे ki आप इसमे direct फोटो भी अपलोड कर सकते हैं, camera आइकन पर क्लिक करेंगे तो आप direct कोई भी फोटो या वीडियो क्लिक कर सकते हैं l यही से आप कोई फोटो या वीडियो direct अपनी gallery से भी अपलोड कर सकते हैं l

इसमे आप कुछ भी टाइप कर कर भी डाल सकते हैं और आप कोई hashtag भी लगा सकते हैं जैसे की Twitter पर लगाए जाते हैं l उपर आपको option मिल जाता है कि आप अपनी post को public रखना चाहते हैं कि private, आप option सेलेक्ट कर सकते हैं Anyone अगर public रखना चाहते हैं और

आप connections Only सेलेक्ट कर लेंगे अगर सिर्फ अपने connections के साथ ही share करना चाहते हैं l उसके बाद Post पर क्लिक करेंगे तो अपकी post publish हो जाएगी l आप उसे अपनी screen पर देख सकते हैं l अब यही से पब्लिक इसे like, comment और share भी कर सकती है l इस तरह आप अपनी post यहाँ डाल सकते हैं और पब्लिक ने जो post डाली हुई है उसे देख भी सकते हैं l

14) जिसने वह post डाली है आप उसकी profile भी देख सकते हैं उसपर क्लिक करके, आप उन्हे follow भी कर सकते हैं और आप यही से उनके साथ chatting भी कर सकते हैं l

LinkedIn par job kaise search kare 

 

linkedin par job kaise search kare

15.) Job, companies और लोगो को search करने के लिए उपर आपको search का एक ऑप्शन दिया गया है यही से आप सब find कर सकते हैं l जैसे कि अगर आप jobs पर क्लिक करते हैं तो हमारे सामने यहाँ काफ़ी सारी jobs आ जाएँगी l आप नीचे स्क्रोल करते जाएंगे आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी l

जिस job के लिए भी आप apply करना चाहते हैं तो बस आप उस पर क्लिक करेंगे, आपके पास दो ऑप्शन आ जाएंगे save or apply. अगर आप save पर क्लिक करेंगे तो वह आगे के लिए रख दी जाएगी मतलब आप बाद में उस job को देखके apply कर सकते हैं लेकिन अगर आप direct apply करना चाहते हैं तो आप apply पर क्लिक करेंगे

आपके सामने इसकी डिटेल्स आ जाएँगी जैसे कि job क्या है, सैलरी कितनी है qualification कितनी चाहिए, साथ ही उन्होंने experience की क्या requirement की है l आपके सामने last date of apply भी आ जाएगी l

16). इसी तरह से अगर आप दूसरी job के लिए apply करना चाहते हैं तो आप उसपर क्लिक करेंगे, उसके बाद easy apply पर क्लिक करेंगे l अब आपके पास कुछ डिटेल्स भरने को आएंगी, जैसे कि ईमेल 🆔, फोन नंबर और resume अपलोड करना होगा l

आप चाहे तो resume की जगह अपना LinkedIn profile को भी PDF version मे अपलोड कर सकते हैं l फिर आप continue करेंगे l इसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे आप उनका जवाब डालेंगे और फिर आप review करेंगे l

उसके बाद आप job के लिए apply कर सकते हैं l आपकी application को चाहे एक्सेप्ट किया जाएगा या रिजेक्ट आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा l आप search मे कोई particular job भी find कर सकते हैं l suppose कीजिए अगर हम search मे डाल देते हैं Data Entry jobs तो आपके पास data entry jobs के ढेरों options आ जाएंगे l

17). Notifications आप बेल आइकन पर क्लिक करके देख सकते हैं l साथ ही में आपको मिलता है job icon जिसपर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपने कितनी jobs के लिए apply किया हुआ है l

LinkedIn पर आपकी profile का complete होना बहुत ही जरूरी है l इसे complete करने के लिए आप अपनी profile पर जा कर लॉक आइकन पर क्लिक करके information एड करेंगे l इसे पूरा करना आपके लिए बहुत ही ज़रूरी हो जाता है क्यूँ कि कोई भी कंपनी सबसे पहले आपकी profile ही चेक करती है और उसी के आधार पर वो आपको job offer krti है l

दोस्तों, आज आपको linkedin kya hai इसके बारे में बताया गया है | उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा l हमने पूरी कोशिश की है कि अधिक से अधिक जानकारी आप तक पहुंचा सकें l यदि फिर भी आपके कोई सवाल हो या आप हमे कोई सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताए l हमें आपकी मदद करने में अत्यंत प्रसन्नता होगी l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *