स्टेट बैंक में नंबर कैसे बदले – sbi me mobile number registration kaise kare 2020

दोस्तों आज हम आपको sbi me mobile number registration kaise kare इसके बारे में बताए गे। how to change mobile number in sbi अगर आपका अकाउंट SBI Bank में है, तो उसके साथ आपका एक Working Register Mobile Number होना जरूर होता हैं, ऐसे में ही बहुत सारे लोग होते है जिनका Bank Account से मोबाइल नंबर बंद हो जाता है। और वह लोग बैंक जाने की आलस में अपना New Phone Number Update नहीं करवा पाते है।

अगर ऐसे में आपका Bank Account का रजिस्टर फ़ोन नंबर बंद हो गया है। और आप उसको चेंज कराना चाहते है, तो आपको यह काम बहुत जल्द कर लेना चाहिए। क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही फायदे मन्द हो सकता है। हम आपको फ़ोन से ही फ़ोन नंबर रजिस्टर या फिर चेंज करना बताए गे।

sbi me mobile number registration kaise kare स्टेट बैंक में नंबर कैसे जोड़े –

यदि आप Internet Banking इस्तेमाल करते है, तो आपको जरूर से अपने खाते में अपने नंबर को जोड़ लेना चाहिए। जिससे की आपके अकाउंट में जितने भी लेन देन हो उसकी सारी जानकारी आपके नंबर में मैसेज के द्वारा मिलती रहे। यह फायदा आपके लिए बहुत ही अच्छा फायदा है।

इसके अलावा अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का उपयोग करते है, तो आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना जरूरी है। क्योंकि जभी आप इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पैमेंट करते है। तो आपके पास एक OTP आता है। आपके रजिस्टर नंबर में जिसके बाद ही आपका लेन देन सफल होता है।

दोस्तों आज हम आपको घर पर ही बहुत आसान तरीके से मोबाइल से बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करते है, ये बताए गे। आज हम आपको SBI बैंक के बारे में बताए गे, की SBI बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करते है। आज की पोस्ट में हम बस एक ही बैंक के बारे में बताए गे।

लेकिन हम और भी ऐसी पोस्ट लाये गे जिसमें आपको और भी बैंक में कैसे मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है, उसके बारे में बताए गे। तो दोस्तों हम एक-एक स्टेप करके बताते है की SBI बैंक में घर पर ही अपने मोबाइल के मदद से कैसे मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते है। तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदे वाली है, तो इसको पूरा जरूर पढ़िए गा।

SBI बैंक में घर बैठे ही मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

हम आपको गूगल के माध्यम से मोबाइल नंबर रजिस्टर करना या चेंज करना बताए गे।

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में गूगल को खोल ले।
  • गूगल को खोलने के बाद आपको SBI login डाल के सर्च करना है।
  • सर्च करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो कर आयेगा। आपको State Bank Of India-Personal Banking-sbi दिखाई देगा उसको आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने SBI की साइट ओपन हो जायेगी। आपको उसमें Continue to login का ऑप्शन दिखे ग, आपको उसमें क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आ जायेगा उसको आपको भरना होगा।
  • उसमें आपको अपना Username और Password डाल देना है।
  • फिर उसमें नीचे captcha दिया है, उसको डाल देना है।
  • फिर ये सब डालने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक कर देना है।
  • आप जैसे ही क्लिक करें गे लॉगिन में वैसे ही लॉगिन हो जायेगा अब आपको ऊपर की और तीन लाइन दिखा रहा होगा, उसको आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा My Accounts & Profile कर के आपको उसमें क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही एक पेज खुल जायेगा। उसमें आपको प्रोफाइल में क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे। उसमें आपको Personal Details/Mobile पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपसे बोलेगा प्रोफाइल पासवर्ड डालने को आपको अपना प्रोफाइल पॉसवर्ड डाल देना है। फिर सबमिट में क्लिक कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद वो आपको आपका नाम, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर दिखा देगा। तो आपको अपना मोबाइल नंबर चेंज करना है तो आपको नीचे ही दिख जायेगा चेंज मोबाइल नंबर आपको उसमें क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आयेगा Enter New Mobile Number उसमें आपको दो कॉलम दिखाई देंगे New Mobile Number और Retype Mobile Number तो दोनों में आपको अपना नया वाला मोबाइल नंबर डाल देना है, जो आपको रजिस्टर करना है।
  • डालने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है। उसके बाद ओके पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे की और तीन ऑप्शन दिखाई देंगे की आपको किसके थ्रू करना है, पहला आपको OTP के थ्रू करना है, दूसरा की आपको ATM के थ्रू करना है और तीसरा की आपको ब्रांच के थ्रू चेंज करना है। तो अगर आपके पास नए और पुराने दोनों नंबर है तो आप लोग OTP के थ्रू मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते है। क्योंकि आपके दोनों नंबर पर मेसेज आता है।
  • तो हम आपको OTP के द्वारा मोबाइल नंबर चेंज कर के बताते है। तो OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेते है।
  • क्लिक करने के बाद आपको Proceed पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करते है एक पेज खुल कर आ जायेगा। उसमें आपको कुछ नहीं करना है, सीधे Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे तो एक पेज खुल कर आ जायेगा। जिसमें Active Card लिख कर आ जायेगा। जिसमें आपको आपके ATM कार्ड का 4 डिजिट्स दिखाई देगा। उसमें आपको क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको कन्फर्म में क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप कन्फर्म पर क्लिक करेंगे तो आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमें आपको अपने ATM कार्ड का एक्सपाइरी डेट डालनी है। पहले उसका month फिर year फिर आपको कार्ड होल्डर नाम जिसका भी कार्ड हो ग उसका नाम और फिर आपको अपने ATM का PIN फिर captcha जो भी आयेगा उसको आपको डाल देना है। और सब कुछ डालते ही जैसे आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे तो आपके दोनों नंबर में OTP आयेगा। तो आपको प्रोसीड पर क्लिक कर दीजिये।
  • क्लिक करते ही आपके दोनों नंबर में MSG आ जायेगा। फिर आपको अपने MSG बॉक्स में जा कर एक नंबर होगा उसमें आपको एक्टिवेट वाले और UM के सामने जो नंबर लिखा है, उसको उस नंबर में भेज देना है। जिस नंबर में भेजना है वो नंबर आपको MSG में ही मिल जायेगा। तो दोनों नंबर नए और पुराने से आपको यह काम करना है।
  • फिर कुछ देर बाद आप देखे गे तो आपका मोबाइल नंबर चेंज हो चुका होगा। आपको अपने दोनों नंबर से ही MSG भेजना होगा तभी यह काम होगा और आपको यह OTP आने के 4 घण्टे के अंदर तक MSG को भेज देना होता है, नहीं तो आपको यह प्रोसेस फिर से करना होगा।

indane gas subsidy check status online 2020 | gas subsidy kaise dekhe

linkedin kya hai और इसे कैसे इस्तेमाल करें – What is LinkedIn and how to use it 2020?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *