Call setting kaise karen | कॉल सेटिंग क्या है?

Call setting kaise karen:- नमस्कार दोस्तों इंटरनेट और मोबाइल की दुनिया में आपका स्वागत है। आजकल हर व्यक्ति मोबाइल और इंटरनेट का यूज कर रहा है और डिजिटलीकरण का आनंद ले रहा है। एक बार फिर से नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप? दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक बहुत ही खास विषय पर। आज का हमारे विषय रहेगा Call setting kaise karen , फोन कॉल सेटिंग कैसे करें। तो दोस्तों बहुत सारे लोग अलग-अलग प्रकार के फोन का यूज करते हैं। कोई महंगा फोन यूज करता है तो कोई सस्ता फोन।

परंतु हमारा आज का विषय कॉल सेटिंग के ऊपर है जो चाहे कितना भी महंगा फोन हो या कितना भी सस्ता फोन हो दोनों प्रकार के फोन में यह सेटिंग पाया जाता है। तो बने रहिए इस आर्टिकल- Call setting kaise karen में अंत तक। दोस्तों आज के आर्टिकल में हम कॉल सेटिंग के बारे में जानेंगे। इसके क्या इस्तेमाल है? और कॉल फॉरवर्डिंग (call forwarding) किसे कहते हैं? हमारी लाइफ में कॉल फॉरवर्डिंग जैसे फीचर्स का क्या इस्तेमाल है?

इसके साथ साथ हम डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सर्विस और ऑटो आंसर कॉल (Auto answer call) के विषय में भी चर्चा करेंगे। तो दोस्तों इस आर्टिकल में last तक बने रहिए, क्योंकि यह आर्टिकल आप की जानकारी को एक एडवांस लेवल तक ले जाने में सक्षम है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं बिना किसी देर के।

कॉल सेटिंग क्या है? और इसका क्या इस्तेमाल है? (what is call setting and its uses?)

दोस्तों कॉल सेटिंग हमारे फोन में पाया जाने वाला एक ऐसा फीचर है, जो हमें बहुत सारे प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है। अर्थात हमारे कॉल लगाने से संबंधित बहुत सी प्रकार की सेटिंग्स होती हैं, जिन्हें कॉल सेटिंग कहते हैं। समानता लोगों को यह पता नहीं होती हैं। इसीलिए आज हम यह टॉपिक आपके लिए लेकर आए हैं। दोस्तों कल सेटिंग की सहायता से हम अपने कॉल को कहीं भी फॉरवर्ड कर सकते हैं, किसी के नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, या कॉल वेटिंग को बंद या चालू भी सकते हैं। मित्रों बेहतरीन मोबाइल Call setting kaise karen यह जानने के लिए आपको आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा।

फोन में की जाने वाली कुछ बेहतरीन Call setting kaise karen? (How to do some special call settings on mobile?)

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं आपके फोन में Call setting kaise कर सकते हैं तो और नीचे हमने इस को बहुत विस्तार से बताया है हमारे आर्टिकल कौन तक पढ़े हैं और अगर पसंद आने पर अपने दोस्तों में भी शेयर करें

कॉल फॉर्वर्डिंग क्या है? (What is call forwarding?)

call forwarding

दोस्तों कभी आपने इसके बारे में सुना हो या ना सुना हो परंतु आज हमारे इस आर्टिकल में आप कॉल फॉरवर्डिंग के बारे में सब कुछ जान जाएंगे। दोस्तों आपने फिल्म या सीरियल्स में देखा होगा कि यदि किसी व्यक्ति के फोन पर कोई कॉल आता है तो कभी कभी भी व्यक्ति उस कॉल को दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर देता है दोस्तों यह कॉल टू ट्रांसफर करना ही कॉल फॉरवर्डिंग कहलाता है। अब हम यह जानेंगे कि आप इसको कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं।

कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट करना (Activating call forwarding)

  • दोस्तों कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में डायलर में चले जाना है।
  • वहां पर आपको साइड से तीन dots नजर आएंगे या फिर सेटिंग का sign बना हुआ होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप देखेंगे वहां पर एक कॉल सेटिंग का ऑप्शन लिख कर आएगा इस पर भी आप को क्लिक करना है।
  • अब इतना करने के बाद आप पाएंगे कि वहीं पर आपको कॉल फॉरवर्डिंग का विकल्प को दिख रहा होगा। आप इस विकल्प पर ओके करें।
  • अब आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे। जिसमें से एक विकल्प होगा Always forward। इसकी मदद से आप के नंबर पर आने वाले सभी कॉल एक नंबर पर ट्रांसफर हो जाएंगे।
  • जिस नंबर पर आप कॉल ट्रांसफर करना चाहते हैं उस नंबर को डाल के ओके कर दें।

दोस्तों ऊपर के स्टेप्स फॉलो करके आप अपने फोन की सेटिंग में कॉल फॉरवर्डिंग की सर्विस एक्टिवेट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों हमारा आपको आर्टिकल Call setting kaise karen में आनंद आ रहा होगा।

स्पीड डायल क्या है? (What is  speed dial?)

दोस्तों बहुत से लोग इस feature के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हैं। क्योंकि बहुत कम ही लोग इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं। स्पीड डायल फीचर का मतलब होता है कि आप अपने फोन के डायलर में कोई एक बटन hold करके दबाए रखें, तो आपका कॉल जिस नंबर पर आप ने सेट किया है उस पर लग जाएगा। अर्थात किसी मनपसंद नंबर को शॉर्टकट या कम समय में कॉल लगाना ही स्पीड डायल कहलाता है।

स्पीड डायल एक्टिवेट करना (activating speed dial)

  • पहले आपको अपने फोन में डायलर में चले जाना है।
  • वहां पर आपको साइड से तीन dots नजर आएंगे या फिर सेटिंग का sign बना हुआ होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप देखेंगे वहां पर एक call setting का ऑप्शन लिख कर आएगा। इस पर आप को क्लिक करना है।
  • अब इतना काम करने के उपरांत आप पाएंगे कि वहीं पर आपको Speed dial का विकल्प दिख रहा होगा। आप इस विकल्प पर ओके करें।
  • अब आपको 1 से लेकर 9 तक अंक दिखाई देंगे। आप अपने पसंदीदा नंबर को किसी एक नंबर पर सेट कर सकते हैं या आप चाहे तो 1 से लेकर 9 तक, नौ अलग-अलग नंबरों को स्पीड डायल में सेट कर सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
  • Contact नंबर को जोड़ने के बाद आपको अपने डायलर में वापस आना है। और उस अंक को होल्ड करके रखना है जिस पर आपने पसंदीदा नंबर सेट किया है। आप पाएंगे की उस अंक को होल्ड करने के बाद आपका कॉल स्वता ही आपके पसंदीदा नंबर पर लग चुका है।

तो दोस्ती कितने मजेदार है ये चीज। Call setting kaise karen में बने रहे अंत तक, ताकि आपको और भी अच्छी अच्छी जानकारी प्राप्त हो सके। आज का आर्टिकल कॉल सेटिंग कैसे करें मैं अभी बहुत important जानकारी बताना बाकी है।

कॉल रिकॉर्डिंग – एक बहुत खास फीचर – (Call recording – An awesome feature)

दोस्तों कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में सभी लोग जानते हैं और इसका इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन एक बात और देखने को मिलती है कि कुछ लोगों को यह पता ही नहीं होता कि उनके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सर्विस है या नहीं इसलिए वह अपने फोन में किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके कॉल रिकॉर्डिंग करते हैं। परंतु आज हम Call setting kaise karen में आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार अपने फोन में बिना किसी ऐप के कॉल रिकॉर्डिंग को शुरू कर सकते हैं आपको बस नीचे बताया गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।

Call recording

  • पहले आपको अपने फोन में डायलर में चले जाना है।
  • वहां पर आपको साइड से तीन dots नजर आएंगे या फिर सेटिंग का sign बना हुआ होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप देखेंगे वहां पर एक call setting का ऑप्शन लिख कर आएगा। इस पर आप को क्लिक करना है।
  • अब इतना काम करने के उपरांत आप पाएंगे कि वहीं पर आपको Call recording का विकल्प दिख रहा होगा। आप इस विकल्प पर ओके करें।
  • यहां पर आप पाएंगे कि कॉल रिकॉर्डिंग के दो या तीन अलग-अलग ऑप्शन दिए हुए हैं. अगर आप सभी इनकमिंग कॉल्स को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको Records All calls पर ओके करना होगा।
  • अगर आप किसी एक नंबर के कॉल्स को ही रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको Records call manually पर ओके करना होगा। इसमें आपको वह नंबर डाला होगा जिसके कॉल आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं।

Unknown इनकमिंग कॉल कैसे ब्लॉक करें? (How to block unknown incoming calls?)

दोस्तों यह फीचर आपके लिए बहुत खास होने वाला है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप फोन नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं जो आपके फोन में सेव नहीं है। अर्थात जिन्हें unknown  नंबर्स कहते हैं। इसकी सेटिंग ऑन करने के लिए आपको बस नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है। जो हमने अपने आर्टिकल Call setting kaise karen में बहुत ही अच्छे से बताएं हैं-

  • पहले आपको अपने फोन में डायलर में चले जाना है।
  • वहां पर आपको साइड से तीन dots नजर आएंगे या फिर सेटिंग का sign बना हुआ होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप देखेंगे वहां पर एक call setting का ऑप्शन लिख कर आएगा। इस पर आप को क्लिक करना है।
  • अब इतना काम करने के उपरांत आप पाएंगे कि वहीं पर आपको Call blocking का विकल्प दिख रहा होगा। आप इस विकल्प पर ओके करें।
  • जैसे ही आप इसके अंदर पहुंचेंगे आपको वहां पर एक ऑप्शन मिलेगा block unknown incoming calls.
  • अगर आप इस option को on कर देते हैं, तो आपके नंबर पर फिर किसी भी unknown numbers से कॉल नहीं आएगी इसका तात्पर्य है की unknown numbers की कॉल ब्लॉक हो जाएंगी।

ऑटो आंसर कॉल क्या है? (What is auto answer call?)

दोस्तों यह एक बहुत ही खास फीचर है। इसका इस्तेमाल भी बहुत कम लोग करते हैं। इस फीचर के द्वारा हम अपनी आने वाली इनकमिंग कॉल्स को बिना मोबाइल को टच करें उठा सकते हैं। अर्थात जैसे ही कोई कॉल आएगा वही तीन से 5 सेकेंड के अंदर अपने आप रिसीव हो जाएगा। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है-

  • पहले आपको अपने फोन में डायलर में चले जाना है।
  • वहां पर आपको साइड से तीन dots नजर आएंगे या फिर सेटिंग का sign बना हुआ होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप देखेंगे वहां पर एक call setting का ऑप्शन लिख कर आएगा। इस पर आप को क्लिक करना है।
  • अब इतना काम करने के उपरांत आप पाएंगे कि वहीं पर आपको Auto Answering calls का विकल्प दिख रहा होगा। आप इस विकल्प पर ओके करें।
  • यहां पर आपको एक ऑप्शन और मिलेगा जो कि इस प्रकार होगा – Auto answer when using headphone/earphone. अगर आप इस फीचर को ऑन करते हैं, तो यदि आप किसी समय अपने फोन में earphone / headphone use कर रहे होंगे तो कोई भी कॉल आने पर वह 3 से 5 सेकंड के भीतर स्वता ही रिसीव हो जाएगी अर्थात आपका कॉल कनेक्ट हो जाएगा।

Call waiting kya hai? कॉल waiting कैसे एक्टिवेट करें ?( What is call waiting and how to activate it)

दोस्तों कॉल वेटिंग एक ही बहुत खास फीचर है इस फीचर का उपयोग आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। मान लीजिये यदि आप अपने किसी खास व्यक्ति के साथ फ़ोन पर बिजी  हैं, और उसी समय कोई और व्यक्ति आपको कॉल करता है, तो उस व्यक्ति को आपका कॉल व्यस्त वतायेगा, मतलब वह व्यक्ति समझ जायेगा की आप किसी और के साथ फ़ोन पर बिजी हैं।

Call waiting kya hai

परन्तु यदि आप कॉल वेटिंग फीचर का इस्तेमाल करेंगे, तो फ़ोन लगाने वाले व्यक्ति को आपका कॉल व्यस्त नहीं बातएग। उस व्यक्ति को उसका कॉल, वेटिंग में बताएगा। आप चाहे तो उसका कॉल recieve भी कर सकते हैं या अपनी इच्छा अनुसार काट भी सकते है। या आप अपने कॉल को होल्ड पर रखकर उस व्यक्ति के कॉल का जबाब भी दे सकते है।

इसे जरूर पढ़े- 

How to activate call waiting | Call waiting किसे कहते हैं?

कॉल वेटिंग एक्टिवेट करना (Activating call waiting)

दोस्तों कॉल वेटिंग एक्टिवेट करने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है-

  • पहले आपको अपने फोन में डायलर में चले जाना है।
  • वहां पर आपको साइड से तीन dots नजर आएंगे या फिर सेटिंग का sign बना हुआ होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप देखेंगे वहां पर एक call setting का ऑप्शन लिख कर आएगा। इस पर आप को क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको एक Additional setting का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसको ओके कर देना है।
  • जैसे ही आप Additional setting के अंदर पहुंचेंगे,आपको call waiting का एक ऑप्शन दिखाई देगा यहां से आप उसको एक्टिवेट or डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
  • दोस्तों कॉल वेटिंग को एक्टिवेट करने के लिए एक कोड भी आता है जो कि इस प्रकार है- *43# .आप कोड को डायल करके कॉल सेटिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं।
  • इसी प्रकार कॉल वेटिंग को डीएक्टिवेट करने का भी यह कोड आता है जो कि इस प्रकार है- #43#.
  • अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके नंबर पर कॉल बेटे की सर्विस एक्टिवेट है या नहीं है तो आप यह कोड डायल कीजिए इससे आप के कॉल वेटिंग सर्विस का स्टेटस पता चल जाएगा और आप जान पाएंगे कि आपके नंबर में पहले से ही को बैटिंग की सर्विस चल रही है या नहीं *#43#

स्मार्ट कॉल क्या है इसे कैसे एक्टिवेट करें? (what is smart call and how to activate it?)

दोस्तों स्मार्ट कल एक बहुत ही खास फीचर है अपनी आईडी पर Call setting kaise karen मैं इसके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे दोस्तों इस स्मार्ट कॉल में हमें बहुत सारी फीचर मिलते हैं जिनका नीचे हमने one by one अच्छे से वर्णन किया है-

  • Smart call को एक्टिवेट करने के लिए आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर smart call search कर सकते हैं। सर करने पर आपको आसानी से यह फीचर मिल जाएगा।
  • इसमें सबसे पहले नंबर पर आता है कि यदि हमारे फोन पर किसी का कॉल आता है और हम अपने फोन को अपने कान के पास ले जाते हैं। तो कॉल अपने आप जैसी हो जाती है।
  • दूसरे नंबर का फीचर है कि जब हम अपने फोन पर कोई कॉल रिसीव करें और उसको कान के पास ले जाए तो call speaker mode पर आ जाती है अर्थात वह हैंडफ्री की तरह काम करने लगती है।

डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस क्या है? (What is do not disturb service?)

दो नॉट डिस्टर्ब का तात्पर्य है कि आप अपने फोन को किसी भी गतिविधि के लिए एकदम दूर रखना चाहते हैं। अर्थात इस समय में ना तो आपको एक कॉल रिसीव करना चाहते हैं और ना ही अपने फोन का यूज़ करना चाहते हैं। इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को one by one फॉलो करना होगा और आपकी Do not disturb  की सर्विस एकदम से चालू हो जाएगी। डीएनडी एक्टिवेट करने की स्टेप्स इस प्रकार है-

  • दो तो सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर डू नॉट डिस्टर्ब सर्च करना है।
  • जब आपको डू नॉट डिस्टर्ब का ऑप्शन मिल जाए तब इसमें बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे।
  • इनको कल सुबह से अपने हिसाब का सबसे बढ़िया ऑप्शन चुनकर उसे ऑन कर देंगे और आपकी Do not disturb (DND) की सर्विस यहां से एक्टिवेट हो जाएगी।
  • आप Do not disturb (DND) को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। अर्थात यह कितने टाइम को ओपन होगा यह कितने टाइम को बंद होगा यह सब आप इसमें customize कर सकते हैं।

गोविन्द आर्या

Hello friends my name is Govind Arya and I am a student of polytechnic (Information Technology) and I am very fond of writing so I give Hindi content for someone's website. And give information about internet and government scheme.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *