facebook password reset kaise kare | fb password recovery just 1 minute

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर हर रोज लाखों करोडो लोग एक दूसरे के संपर्क में आते हैं। फेसबुक पासवर्ड भूल जाये तो facebook password reset kaise kare आसानी से पता चल जायेगा 

आसन तरीके से facebook password reset kaise kare अपने मोबाइल से 

इसमें से बहुत सारे लोग अपनी फेसबुक की आईडी अपने स्मार्ट फ़ोन पर ही बनाते है। और
फेसबुक की आईडी बना कर उसका पासवर्ड भूल जाते हैं। फिर जब उनको अपना फेसबुक
किसी और डिवाइस में लॉग-इन करना होता है, तो उनको पासवर्ड नहीं याद रहता है। इसलिए
वह अपना फेसबुक लॉग-इन नहीं कर पाते हैं। इसी कारण से आज हम आपको बताए गे की
फेसबुक के पासवर्ड को भूल जाने पर किस तरह से यूजर्स अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते
हैं।
आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताये गे की कैसे आप अपने फेसबुक के
पासवर्ड को रिसेट कर सकते है।

हम आपको इसके 2 तरीके बताए गे और एक-एक स्टेप के माध्यम से जिससे आप अपने पुराने पासवर्ड को वापिस ला सके, यानि की नया पासवर्ड सेट
कर सके। जिससे आप अपने फेसबुक को दुबारा से खोल सके और उसका इस्तेमाल कर सके।

1-फेसबुक रिसेट करने का पहला तरीका ईमेल द्वारा

आप अपने फेसबुक के पासवर्ड को वापिस लाना चाहते है, तो पहला तरीका हम आपको ईमेल
द्वारा बताते हैं। हाँ जी आप अपनी ईमेल आईडी की मदत से आप अपने भूले हुए पासवर्ड को
बदल सकते है।

लेकिन हाँ यह ईमेल वही होनी चाहिए जब आप ने अपने फेसबुक के अकाउंट
को बनाते समय प्रयोग किया था। तो दोस्तों आइये हम समझते है, की अपनी ईमेल आईडी
की मदत से कैसे पासवर्ड को बदल सकते है।

स्टेप 1 : आप अपने फेसबुक पे जाये और फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें
सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन के फेसबुक पर जाना है। फिर आपको लॉग-इन के पास एक फॉरगेट पासवर्ड का एक ऑप्शन नजर आये ग। आपको उस पर क्लिक करना हो गा।

स्टेप 2 : आप अपनी ईमेल आईडी को डाले और सर्च करें
आप जैसे ही फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें गे, तो आपको एक विकल्प नजर आये गा।
फाइंड योर अकाउंट का इसके अंदर आपको अपनी ईमेल की आईडी डालना हो गा। जो अपने

अपनी फेसबुक अकाउंट को बनाते हुए डाला था। इतना करने के बाद आपको सर्च करना हैं।
स्टेप 3 : इसके बाद आपको यूज़ माई गूगल अकाउंट को चुने और कॉन्टिनु पर
क्लिक कर दे

आप जैसे ही सर्च करते है, तो आपको यह आपका फेसबुक का अकाउंट आपकी फोटो के
साथ दिखा दे गा। फिर इसके बाद आपको यहाँ पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको यूज
माई गूगल अकाउंट को चुनना है। और कॉन्टिनु पर क्लिक कर दे।

स्टेप 4 : अब आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डाले
आप जैसे ही यूज़ माई गूगल अकाउंट पर क्लिक करके कॉन्टिनु पर क्लिक करते है। तो
आपके सामने एक विंडो खुल कर आ जाती हैं।

जिसमें आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड को डाल देना है। फिर आपको अल्लोव पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको ओके
कर देना हैं।

स्टेप 5 : अब इतना करने के बाद आपको आपका नया पासवर्ड डालना हो गा
इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुले गा।

आपको उसमें अपना नया पासवर्ड
डालना हो गा। जो आप डालना चाहते हो, और फिर आप कॉन्टिनु पर क्लिक कर दे। आपका
फेसबुक खुल जाये ग। फिर आप अपना फेसबुक अकाउंट यूज़ कर सकते हैं।

तो ये था, आपका पहला तरीका फेसबुक पासवर्ड रिसेट करने का। अब हम
आपको दूसरा तरीका बताए गे फेसबुक पासवर्ड रिसेट करने का। मोबाइल नंबर
के माध्यम से।
फेसबुक पासवर्ड रिसेट मोबाइल नंबर से

स्टेप 1 : फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें और अपना फ़ोन का नंबर डाले
फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें और फाइंड योर अकाउंट में अपना फ़ोन का नंबर डाले।
लेकिन ये ध्यान रखे की वही फ़ोन नंबर डालना है, जो आप ने अपने फेसबुक अकाउंट बनाते
समय डाला था। नहीं तो आपका पासवर्ड रिसेट नहीं हो गा। तो वह नंबर डालने के बाद
आपको सर्च पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 2 : टेक्स्ट में आ कोड को सेलेक्ट करें और कॉन्टिनु पर क्लिक कर दे
सर्च में क्लिक करने के बाद अब रिसेट योर पासवर्ड में आपको दो ऑप्शन दिखाई दे गे।
आपको टेक्स्ट में आ कोड टू रिसेट माई अकाउंट को सेलेक्ट कर ले, और फिर कॉन्टिनु पर
क्लिक कर दे।

स्टेप 3 : अब आपको सिक्योरिटी कोड डालना हैं

आप जैसे ही कॉन्टिनु पर क्लिक करें गे। वैसे ही आपके मोबाइल नंबर में 6 अंक का
सिक्योरिटी कोड आये गा। आपको वह कोड सिक्योरिटी कोड के अंदर डालना हो गा।

स्टेप 4 : अब अपना नया पासवर्ड डाले
आप जैसे ही कॉन्टिनु पर क्लिक करें गे। वैसे ही आपको चूस माई पासवर्ड का ओप्शन
दिखाई दे गा। आपको उसमें अपना नया पासवर्ड डालना हो गा। जो भी पासवर्ड आपको रखना

हो अपने फेसबुक पासवर्ड को रिसेट करने के लिए। फिर उसके बाद आपको कॉन्टिनु पर
क्लिक कर देना हैं। आपका पासवर्ड रिसेट हो जाये गा। इसके बाद आप अपना नया पासवर्ड
इस्तेमाल कर सकते हो। और आपका फेसबुक खुल जाये गा।

ये थे आपके दो तरीके फेसबुक पासवर्ड रिसेट करने के लेकिन इस बात का
ध्यान रहे तरीका तभी काम करें गा, तब आपका फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी
आपके फेसबुक अकाउंट से लिंक हो गा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *