Whatsapp Video Status Par Text Status Kaise Set Kare In Hindi

Whatsapp Video Status Par Text Status Kaise Set Kare In Hindi:- जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि WhatsApp सभी massaging App में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला App है। इसका सबसे बड़ा कारण यह ह की whatsapp अपने यूजर्स को अन्य massaging App की तुलना में बहुत अच्छे फीचर प्रदान करता है। जिसकी वजह से आज लगभग सभी इंटरनेट use करने लोग अपने स्मार्ट फोन, लैपटॉप में whatsapp का use करते हैं।

हालही में whatsaap पर एक नया फीचर उपलब्ध कराया गया है जिसका नाम है whatsapp status जिसमे आप Text ही नही वल्कि Video or GIF को भी status पर लगा सकते हैं। शुरुआत में इस फीचर को काफी पसंद किया जाने लगा लेकिन कुछ समय बाद लोग पुराने whatsapp Text status वाले फीचर की डिमांड करने लगे। काफी लोगो को Whatsapp Video Status Par Text Status ही अच्छा लगा क्योंकि इस नए फीचर में वह अपनी बात साफ नही कर पाते है।

लोगो की लगातार डिमांड बढ़ने के कारण whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए whatsapp status में पुराना Text का फीचर फिर से Add कर दिया है। अब सभी यूजर्स Video, GIF और photos के साथ साथ whatsapp status पर Text भी लगा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि whatsapp ने अभी भी video और GIF के फीचर को whatsapp status में जारी रखा है।

और Text status का नाम बदलकर About कर दिया है। अगर आप भी whatsapp में Text फीचर को use करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। इस आर्टिकल के जरिये हम आपको Whatsapp Video Status Par Text Status कैसे की पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Whatsapp Status Update क्या है पूरी जानकारी?

Whatsapp Video Status Par Text Status Kaise Set Kare-

Whatsapp यूजर्स की लगतार डिमांड को देखते हुए Whatsapp Video Status Par Text Status फीचर को पुनः लाँच किया है। जिसमे कोई भी whatsapp यूजर्स whatsapp status पर video, GIF और फोटोज के साथ text लगा सकता है। यदि आप इस नए फीचर का use करना चाहते है तो आपको नीचे उपलब्ध निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जो कुछ इस प्रकार हम आपको नीचे बता रहे हैं।

Step1. Whatsapp के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर में जाकर whatsapp को update कर लेना है।

Step2. whatsapp update करने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है।

Step3. ओपन करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ आपको Right side में सबसे ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे।

Step4. जिसपर क्लिक करके आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा। सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी फॉइल पिक्चर दिखाई देगी इस पर आपको क्लिक करना है।

Step5. इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटफेस ओपन हो जाएगा जिसमे आपको सबसे नीचे about and phone Number का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको about and phone Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step6. अब आपको अपना स्टेटस सेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा जिसपर क्लिक करके आप पहले की तरह अपना whatsapp status सेट कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करते Whatsapp Video Status Par Text Status Kaise Set Kare In Hindi की जानकरी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों को Facebook,twitter,whatsapp पर पर शेयर करे जिससे ये जानकारी उनको भी मिल सकते ||धन्यवाद||

गोविन्द आर्या

Hello friends my name is Govind Arya and I am a student of polytechnic (Information Technology) and I am very fond of writing so I give Hindi content for someone's website. And give information about internet and government scheme.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *