WhatsApp deleted message Kaise Dekhe | WhatsApp deleted message देखने की जानकारी?

WhatsApp deleted message Kaise Dekhe :- हेलो नमस्कार दोस्तों! हमारे blog में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम एक ऐसे विषय पर बात करने जा रहे हैं जिसका अपने आप में ही एक बहुत बड़ा महत्व है। तो हमारा आज का विषय है कि WhatsApp deleted message Kaise Dekhe, whatsapp ke delete message kaise padhe दोस्तों WhatsApp, फेसबुक, इंस्टाग्राम आजकल सभी लोग उपयोग मे ला रहे हैं और हर एक व्यक्ति को इनके बारे में पता है। हमारा आज का आर्टिकल WhatsApp से ही जुड़ा हुआ है।

आज के विषय में हम बात करेंगे कि हमारे WhatsApp पर जो मैसेजेस डिलीट हो जाते हैं या गलती से हम से डिलीट हो जाते हैं, तो हम उन्हें कैसे recover (प्राप्त) कर सकते हैं, या कोई भी व्यक्ति अगर हमें कोई मैसेज भेजता है और वह Delete for everyone (दोनों तरफ से डिलीट) कर देता है तो वह मैसेज हमारे लिए और आपके लिए डिलीट हो जाता है। लेकिन हमें उस मैसेज को कैसे देखना है इस विषय में आज हम बात करेंगे।

दोस्तों WhatsApp एक बहुत ज्यादा माना हुआ नाम है। यह दुनिया का सबसे पहला सोशल मैसेजिंग app है जो इतना ज्यादा डाउनलोड हुआ है और जो इतना लोकप्रिय है। फेसबुक को भी पीछे छोड़ता हुआ WhatsApp आज अपने आप में एक बहुत बड़ा brand बन चुका है। हालांकि फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने अब इसको खरीद लिया है।

दोस्तों वैसे तो WhatsApp के डिलीटेड मैसेज देखने का कोई भी ऑफिशियल (आधिकारिक) तरीका अभी तक नहीं आया है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके होते हैं जिनको अगर हम अच्छे से स्टेप by स्टेप फॉलो करें तो हम लगभग वहां तक पहुंच सकते हैं जहां तक हमें पहुंचना है, अर्थात डिलीटेड मैसेज को पढ़ना है। आज के आर्टिकल WhatsApp deleted message कैसे देखें में इस बात की चर्चा करेंगे। उम्मीद है आप सबको हमारे आर्टिकल पसंद आते होंगे। तो इस आर्टिकल को भी अच्छे से समझने के लिए आपको अंत तक बने रहना है ताकि आपको आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी शंका ना रह जाए।

WhatsApp के delete message को कैसे पढ़ें – How to read deleted WhatsApp message 

अगर हम बात करें ऑफिशियल तरीके की तो अभी तक WhatsApp की तरफ से ऐसा कोई भी ऑफिशियल तरीका लॉन्च (launch) नहीं हुआ है जिससे हम WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकें। लेकिन मार्केट में अर्थात इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स उपलब्ध है जिन्हें इस्तेमाल करके हम इस काम को भी आसान बना सकते हैं। तो आज के आर्टिकल WhatsApp deleted message Kaise Dekhe में हम यही जानेंगे।

Step1. सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाना है और सर्च बॉक्स में आपको एक ऐप सर्च करना है जिसका नाम है Timeline notification history आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है।

Step2. अब इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद जब आप अपने फोन में इस एप्लीकेशन को open करेंगे तो यह एप्लीकेशन notification access के लिए कहेगा। अर्थात यह एप्लीकेशन आपके फोन में जो भी नोटिफिकेशन आती हैं उनका access मांगेगा।

Step3. आपको उस नोटिफिकेशन एक्सेस के लिए उस पर ओके क्लिक कर देना है। इससे क्या होगा कि आपके फोन में WhatsApp के मैसेज जो भी आएंगे और सभी का नोटिफिकेशन इस एप्लीकेशन में सेव हो जाएगा और यदि कोई व्यक्ति WhatsApp से मैसेज डिलीट भी कर देता है या आपकी तरफ से कोई मैसेज डिलीट हो जाता है तो उन सब का हिस्ट्री इस एप्लीकेशन के अंदर मौजूद रहेगा जिसे आप बाद में किसी भी समय देख सकते हैं। तो यह रहा एक तरीका की WhatsApp deleted message कैसे देखें।

उम्मीद है दोस्तों की आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स अच्छे से समझ में आए होंगे और इन्हें फॉलो करके आप अपने WhatsApp के डिलीट मैसेज को भी पढ़ पाएंगे।

WhatsApp deleted message Kaise Dekhe | How to see WhatsApp deleted message

दोस्तों हमने आपको ऊपर जो तरीका बताया था, उसमें आपको प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया था। इसकी मदद से आप WhatsApp के डिलीट मैसेज देख पा रहे थे। लेकिन अब हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं, इसमें आपको कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करना है। आपको बस नीचे बताया कि कुछ steps को फॉलो करना है और फिर आप उन डिलीट message को आसानी से देख पाएंगे।

Step1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को अपने फोन से uninstall या delete कर देना है। लेकिन ध्यान रहे ये method आप के लिए तभी काम करेगा, जब आपका कोई बैकअप अकाउंट होगा। अर्थात आपका chat history का backup आपके फोन में होना चाहिए।

WhatsApp deleted message Kaise Dekhe

Step2. अब दुबारा से अपने फोन में WhatsApp को install कीजिए।

Step3. जैसे ही आप अपने फोन में WhatsApp को इंस्टॉल कर लेते हैं, आपको एक chat backup ‘restore’ का विकल्प (option) दिखाई देगा। इस पर ओके कर दें, जिससे यह सुरक्षित हो जाता है।

Step4. इस तरीके से कुछ दिन पुराने मैसेजेस अब restore हो चुके हैं और आप डिलीटेड मैसेजेस को आराम से देख सकते हैं।

हम आशा करते हैं मित्रों कि आपको हमारा आज का article – WhatsApp deleted message Kaise Dekhe ,बहुत ही पसंद आ रहा होगा।

WhatsApp के Delete for everyone मैसेज कैसे पढ़े – How to read delete for everyone messages on WhatsApp

तो दोस्तों हम इसमें आपको एक ऐसा बहुत ही जबरदस्त तरीका बताने जा रहे हैं जिसमें आपको बिना किसी मेहनत के ही WhatsApp के delete for everyone वाले मैसेज पढ़ने को मिल जाएंगे। और आपको कोई अलग से अपने फोन में ना कोई ऐप डाउनलोड करना है, ना ही अपने chat का backup बनाना है।

जी हां दोस्तों बिल्कुल सही सुना आपने हम बात करने जा रहे हैं GB WhatsApp की। यह WhatsApp का ही एक modified version है। यह WhatsApp का version, normal WhatsApp से काफी advanced (अच्छा) है। कोई भी व्यक्ति आपको अगर मैसेज करता है और वह अपनी तरफ से भी delete for everyone कर देता है तो अगर आप GB WhatsApp इस्तेमाल करते होंगे, तो वह डिलीट किया हुआ मैसेज आपके फोन से डिलीट नहीं होगा जो कि इस WhatsApp का एक बहुत ही अच्छा feature है।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह WhatsApp आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करके इसे डाउनलोड करना है। आपको गूगल पर सिर्फ टाइप करना है डाउनलोड GB WhatsApp latest version और आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगे जहां से आप इसे आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे आज के आर्टिकल में अंत तक बने रहिए ताकि आपको पूरा आर्टिकल बहुत अच्छे से और बारीकियों से स्पष्ट हो जाए।

Comment meaning in Hindi | कमेंट किसे कहते हैं?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन – Frequently Asked Question (FAQ)

WhatsApp से जुड़े कुछ सवाल एवं उनके उत्तर (Some question – answer related with WhatsApp)

प्रश्न – क्या WhatsApp का कोई ऑफिशियल तरीका है जिससे डिलीटेड मैसेज देखे जा सके?

उत्तरजी नहीं WhatsApp की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक (official) अपडेट नहीं है जिससे कि डिलीट किए हुए मैसेज देखे जा सके।

प्रश्न – क्या WhatsApp के डिलीट मैसेज देखना संभव है?

उत्तर हां कुछ तरीके ऐसे हैं जिनसे हम WhatsApp के डिलीटेड मैसेजेस देख सकते हैं। इन तरीकों को हमने ऊपर अपने आर्टिकल WhatsApp deleted message Kaise Dekhe में बताया है। उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़कर एवं follow करके आप डिलीट मैसेज आसानी से देख सकते हैं।

प्रश्न – क्या दूसरे तरीकों से WhatsApp के मैसेज को पढ़ने से कोई हानि तो नहीं होगी?

उत्तर वैसे तो नहीं, लेकिन हर किसी की गोपनीयता (privacy) उसके लिए बहुत ही मायने (importance) रखती है। आर्टिकल WhatsApp deleted message Kaise Dekhe के तरीकों का आप गलत तरीको से प्रयोग ना करें।

प्रश्न क्या GBWhatsApp इस्तेमाल करना बिल्कुल safe है?

उत्तर हां जी बिल्कुल परंतु इसका इस्तेमाल किसी के बुरे की भावना से ना करें।

गोविन्द आर्या

Hello friends my name is Govind Arya and I am a student of polytechnic (Information Technology) and I am very fond of writing so I give Hindi content for someone's website. And give information about internet and government scheme.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *