Photo se video banane wala apps | 5 टॉप Apps फोटो से वीडियो बनाने वाले

Photo se video banane wala apps:- दोस्तों अगर आप अपने फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा। तो दोस्तों आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हमारा आज का आर्टिकल photo se video banane wala apps, मैं हम आपको ऐसे ही कुछ एप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने फोटो को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। और साथ ही साथ उनपर पर म्यूजिक भी लगा सकते हैं।

इंटरनेट पर आपको बहुत सारे Apps होंगे, लेकिन हम आपको आज बहुत ही अच्छे Apps के बारे में बताएंगे जो कि आपके लिए बहुत अच्छे से काम करेंगे और जिन्हें चलाना कोई कठिन कार्य नहीं होगा। तो हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहे ताकि आपका कोई भी प्रश्न बाकी ना रह जाए।दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को वीडियो बदल सकते हैं। उस पर आप म्यूजिक लगा सकते हैं। जो कि एकदम प्रोफेशनल वीडियो स्टेटस की तरह लगेगा।

यह application, इंटरनेट पर बहुत ज्यादा इस्तेमाल करे जाते हैं। इसलिए हम आपके लिए भी इन एप्लीकेशन को recommend करेंगे। जिनहे हमने इंटरनेट से ‘ढूंढ कर अच्छे अच्छे apps को क्रम से बताया है। इसके साथ साथ हम जानेगे की इन सभी एप्लिकेशन को कैसे इस्तेमाल करे और उनके क्या क्या गुण रहने वाले हैं। तो बिना किसी देर के चलिए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल Photo se video banane wala apps.

Photo se video banane wala apps – Some free Apps to make video from photos

दोस्तों इस काम के लिए अगर आप बिल्कुल शुरुआती दौर में है तब भी आराम से कर सकते हैं। अर्थात यदि आपको फोटो वीडियो एडिटिंग नहीं आती है फिर भी आप अपनी फोटो को वीडियो में आसानी से बदल सकते हैं और इन्हें एक बहुत अच्छा लुक प्रदान कर सकते हैं। दोस्तों इस प्रकार के वीडियो को स्लाइड शो (slide show) कहते हैं, जिसमें म्यूजिक के साथ साथ फोटो change होते रहते हैं। हमने नीचे कुछ ऐसे ही फ्री एप्लीकेशंस के बारे में बताया है। आपने अच्छे से पढ़ कर और समझ कर अपने लिए जरूर इस्तेमाल करें।

Photo Video Maker

यह Apps बहुत ही शानदार है। उसकी सहायता से आप अपनी फोटो को वीडियो में आसानी से बदल सकते हैं। इस ऐप के अंदर आपको बहुत सारे effects फ्री में मिलते हैं, जिनका प्रयोग करके आप अपने वीडियो फोटो को बहुत ही आकर्षक व शानदार बना सकते हैं। आप अपने फोटो को वीडियो में बदलने के साथ-साथ उसमें अपने मनपसंद songs भी लगा सकते हैं।

aaa

दोस्तों यह photo se video banane wala apps आपको गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर आसानी से मिल जाएगी। आपको बता दे की प्ले स्टोर में जाकर फोटो वीडियो मेकर एप सर्च करना है सर्च करने के बाद आपको यह ऐप दिखाई देगा, उसे डाउनलोड कर लेना है। दोस्तों बात करते हैं क्या यह Apps चलाने में आसान है? तो हां दोस्तों यह बहुत ही आसान सा Apps है और इसे हर कोई चला सकता है। इसके लिए उसे कोई बहुत ज्यादा जानकारी कि जरूरत नहीं है।

इस app के शानदार फीचर्स (awesome features of this application)

  • इस ऐप का इस्तेमाल करके आप एक बहुत प्रोफेशनल लगने वाली वीडियो तैयार कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही इसमें बहुत ही तरह-तरह के फिल्टर्स स्टिकर और इमोजीस आपको फ्री में दी जाती है।
  • आप अपनी फोटो वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक भी लगा सकते हैं। कुछ म्यूजिक फाइल पहले से दी गई होती है,और आप इसमें अपने पसंद का कोई भी गाना लगा सकते हैं।
  • अपनी वीडियो को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसमें आपको फ्री फ्रेम और शानदार वीडियो effects भी मिलते हैं।
  • फोटो का वीडियो अच्छी तरीके से तैयार होने के बाद आप इसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टि्वटर आदि शेयर भी कर सकते हैं।

Photo Video Editor

photo se video banane wala apps में यह app भी किसी से कम नहीं है। इस Apps के अंदर आपको बहुत सारी फीचर्स मिलेंगे जैसे की म्यूजिक वीडियो स्लाइड शो स्टोरी बनाना स्टेटस बनाना आदि जैसे कई चीजें उपलब्ध होंगी। इस Apps के अंदर आपको प्रीमियम क्वालिटी के फीचर्स मिलेंगे चीन का प्रयोग करके आप अपने वीडियो को एक अलग ही लुक दे सकते हैं। जो कि एकदम प्रोफेशनल वीडियो लगेगी। इस Apps को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करना है, उसके उपरांत आप इसे वहां से डाउनलोड कर लेंगे।

इस app के शानदार फीचर्स (awesome features of this application)

  • मुफ्त 30 सेकंड की संगीत क्लिप (Free 30 second music clips)
  • इंस्टाग्राम के लिए ऑटो-टाइम (Auto-time for Instagram)
  • 15शानदार फिल्टर के साथ स्टाइल (style with 15 stunning filters)
  • कई लोकप्रिय music ट्रैक, या अपना स्वयं का import करें (Provide multiple popular sound track options, or import your own)
  • वीडियो की गति को अपनी पसंद के अनुसार तेज / धीमी गति से सेट करें (Set the speed of the video as fast/slow as you like)
  • अपने दोस्तों और परिवारों के साथ अपने पसंदीदा Apps पर तुरंत वीडियो साझा करें (Share video to your favorite apps with you friends and families instantly)
  • प्रयोग करने में आसान (Clear interface and easy gestures)

SlideShow – Photo Video Maker and Slideshow Maker

दोस्तों आप ने इंटरनेट पर बहुत अच्छे-अच्छे व्हाट्सएप के स्टेटस देखे होंगे। कुछ में आपने देखा होगा कि फोटो के साथ साथ में बहुत ही अच्छे से म्यूजिक बजता है, और यह हमारे मन को बहुत ही आनंद प्रदान करता है। आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार व कौन सा Apps इस्तेमाल करके स्टेटस को बनाया जाता है। दोस्तों हमें बताने वाले हैं आपको SlideShow – Photo Video Maker के बारे में।

दोस्तों यह बहुत ही अच्छा है और इसमें बहुत अच्छे-अच्छे effects हैं जिनको आप अपनी फोटो वीडियो में यूज कर सकते हैं। इस Apps को भी आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों यह Apps बिल्कुल ही निशुल्क है। वास्तव में दोस्तों यह बहुत ही special photo se video banane wala apps है।

इस app के शानदार फीचर्स (awesome features of this application)

  • इस Apps में आप 60 sec का वीडियो फोटो के साथ बना सकते हैं।
  • इस Apps का इस्तेमाल करके आप बर्थडे न्यू ईयर या और भी कई सारे स्पेशल डे के लिए वीडियो तैयार कर सकते हैं।
  • इस Apps में आपको फ्री म्यूजिक गैलरी मिलती है अर्थात कुछ साउंड इसमें पहले से ही दिए जाते हैं जो कि एकदम निशुल्क होते हैं।
  • वीडियो को और आकर्षक बनाने के लिए इसमें बहुत तरह के फ्रेम भी दिए जाते हैं।
  • फोटो का वीडियो अच्छी तरीके से तैयार होने के बाद आप इसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते हैं।

Music Video Maker : Slideshow

दोस्तों यह app भी बहुत अच्छी Apps है और सबसे अच्छी बात यही है कि हमने जितनी भी Apps बताई है वह एकदम फ्री है। photo se video banane wala apps मैं अब हम एक और आपके बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका नाम Music Video Maker :Slideshow है। इस ऐप के अंदर आपको पहले से ही बहुत ज्यादा animations clips, stickers, videos frames आदि निशुल्क मिलते हैं। अपने मनपसंद फोटो को Add करने के बाद आप अच्छे से उनका स्लाइड शो बना सकते हैं।

इस app के शानदार फीचर्स (awesome features of this application)

  • मनपसंद अच्छी quality के फ़ोटो और वीडियो क्लिप जोड़ें।
  • दोस्तों आप इसमें मुफ्त संगीत क्लिप बना सकते हैं।
  • आपको इसमें बहुत शानदार फिल्टर मिलते हैं जो आपके वीडियो को अच्छा बनाने में आपकी मदद करते हैं।
  • आप अपने वीडियो की गति को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं अर्थात उसके टाइम को बढ़ा या घटा सकते हैं।
  • एनिमेशन और stickers का इस्तेमाल आपके photo video slideshow के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।
  • स्लाइड शो पूरी तरीके से बन जाने के बाद आप अपने दोस्तों में से शेयर कर सकते हैं वह भी बिल्कुल HD Quality के साथ।

Lyrical.ly Video Status Maker

दोस्तों ऊपर बताए गए सभी Apps में से lyrical.ly बहुत ज्यादा शानदार app है। इसके बहुत  मिलियंस में डाउनलोड है Lyrical.ly एक ऐसा ऐप है जिसमें आप अपने फोटो को ऐड करके बैकग्राउंड में म्यूजिक लगाकर एक बहुत ही जबरदस्त स्टेटस बना सकते हैं दोस्तों अगर बात करें इसको इस्तेमाल करने की तो इसमें बहुत ज्यादा फीचर आपको दिए गए हैं। आप अपने पसंदीदा वीडियो का चयन कर सकते हैं और 1 मिनट अपने फोटो लगाकर एक रोमांटिक गीत बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Video calling baat karne wala apps | टॉप Video calling कहां से डाउनलोड करें?

Photo se video banane wala apps से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

प्रश्न – स्लाइड शो (Slide show) किसे कहते हैं? (What is a slide show?)

उत्तर – जब किसी वीडियो में फोटो, अपने आप चेंज (change) होते रहते हैं तो इसे स्लाइड शो कहते हैं। अर्थात कई फोटो को आपस में मिलाकर बनाया गया वीडियो Slide Show कहलाता है।

प्रश्न – फोटो से वीडियो बनाने वाले कौन सा app सबसे अच्छा है? (which is the best application to make a photo video?)

उत्तर – दोस्तों हमने आपको जितने भी ऊपर Apps बताए हैं, सभी बहुत अच्छे से कार्य करते हैं आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी एप्लीकेशन ऊपर से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न – फोटो से वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एप्स free है या paid? (what is the charge for the application used for photo video making?)

उत्तर – दोस्तों ऊपर बताए गए एप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना है यह एकदम पूर्णता निशुल्क है।

गोविन्द आर्या

Hello friends my name is Govind Arya and I am a student of polytechnic (Information Technology) and I am very fond of writing so I give Hindi content for someone's website. And give information about internet and government scheme.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *