Photo Sajane Wala Apps:- नमस्कार साथियों! आपका हमारे इस ब्लॉग में बहुत स्वागत है। आशा करता हूं आप सभी भाई लोग सुरक्षित और स्वस्थ होंगे और अपने जीवन का आनंद भली-भांति ले रहे होंगे। दोस्तों आज हम आपके सामने फिर से पेश आ रहे हैं एक अनोखा और रोचक आर्टिकल – Photo Sajane Wala Apps लेकर। फोटोग्राफी करना लगभग सब का शौक होता है। कुछ लोगों को यह बहुत ही प्रिय होता है तो कुछ लोगों को कम प्रिय होता है लेकिन फोटो खींचना अपने आप में ही एक अलग passion की बात होती है।
आप लोग जब फोटो खींचते होंगे तो आप सोचते होंगे कि हम इसमें और ऐसा क्या जोड़ दें जिससे यह और भी आकर्षक लगे। तो लोगों की यही इच्छा को पूरा करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे फोटो सजाने वाले एप्स हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को बहुत ही आकर्षक बना सकते हैं और सामने वाले व्यक्ति को impress कर सकते हैं।
दोस्तों, हम इंटरनेट पर मौजूद Photo Sajane Wala Apps के बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे। आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहना है, जिससे कि आपको सही जानकारी प्राप्त हो सके और आप एक अच्छा फोटो बना सकें। हम आपको पूरी चीज सहजता और आसानी से समझाएंगे ताकि आपको भली भांति सब समझ में आ जाए। तो बिना किसी देर के आइए हम शुरू करते हैं अपना आज का आर्टिकल – photo sajane wala apps।
Top 6 App Photo Sajane Wala – कुछ Apps जिनसे फोटो को आकर्षक और सुंदर बनाया जा सके
तो अब हम बात कर लेते हैं कि इंटरनेट पर ऐसे कौन से टॉप एप्लीकेशंस हैं इनका इस्तेमाल करके हम अपने फोटो को बहुत ही सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं उसको हमने काफी रिसर्च करने के बाद इन Top 6 App Photo Sajane Wala एप्स को आपके सामने लेकर आ रहे हैं।
- Pics Art
दोस्तों पिक्स आर्ट (Pics Art) एक ऐसा App है जो शायद ही कोई ना जानता हो। यह बहुत चर्चित ऐप्स में आता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को एकदम प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। इसे चलाना भी कठिन कार्य नहीं है। कुछ ही देर इस्तेमाल करने के बाद आप इसको आसानी से समझ सकते हैं। इसमें बहुत ही खास फीचर्स दिए गए हैं जिनसे हमारे फोटो कोई एक अलग ही पहचान मिलती है। इस ऐप के कुछ खास फीचर्स नीचे बताए गए हैं आप उनको भी ध्यान पूर्वक पढ़ लीजिए-
- बैकग्राउंड बदलना(Background change)
- फिल्टर लगाना(Filter use)
- Blurकरना
- इमेज क्रॉप एंड रोटेट(Crop and rotate photo)
- Beauty Tool
- Collage maker
- विंटेज टूल(vintage tool)
- Magic Effect
- Text Font (200+ fonts)
- And much more
- Piclab – Text on Photo App
पिछले भी इंटरनेट पर जाना माना फोटो सजाने वाला ऐप है इसको भी लोगों ने खूब पसंद किया इसका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो पर कोई भी टेस्ट लगा सकते हैं या और कोई भी quotation या motivation या अपनी मर्जी अनुसार कुछ भी लाइने लिख सकते हैं। इस एप्लीकेशन का user interface बहुत ही सरल है जिसे हर कोई आसानी से समझ सकता है। Photo sajane wala apps – Piclab बहुत ही अच्छा ऐप है। Photo को एडिट (Edit) करने के बाद आप इसको अपने फोन में सेव कर सकते हैं या अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं। इस ऐप के कुछ खास फीचर्स नीचे एक क्रम में बताए गए हैं-
- Effect of filters
- Typography
- बैकग्राउंड (Background) blur
- फोटो पर लिखें (Drawing on pictures)
- Border design
- Fx effects
- Texture effect
- And much more
- Snapchat
अन्य Apps के साथ-साथ स्नैपचैट (snapchat) बहुत चर्चित नाम है। स्नैपचैट (snapchat) को 29 अक्टूबर 2012 को एक एंड्रॉइड ऐप के रूप में जारी किया गया था। लगभग 85% लोगों के फोन में स्नैपचैट नाम का app मिल ही जाता है। यह ऐप इसलिए भी चर्चित है क्योंकि इस पर लोग ज्ञान , विज्ञान से सम्बन्धित और motivation टेक्स्ट पिक्चर (Motivation video with text) वाले स्टेटस डालते हैं। स्नैपचैट (SnapChat) का उपयोग करके आप अपने फोटो को एकदम प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। इस app के कुछ खास फीचर्स (features) नीचे एक क्रम में बताए गए हैं-
- 3D paintingsबनाना
- Text effectsजोड़ना
- Filterइस्तेमाल करना
- Emojiबनाना
- नए नए स्टीकर बनाना (creating new stickers)
- Much more
- PixelLab – Photo sajane ka apps
दोस्तों PixelLab, फोटो एडिटिंग की दुनिया का एक बहुत जाना माना नाम है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो के ऊपर text लिख सकते हैं। फोटो की सफेदी और चमक बदल सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप थंबनेल (Thumbnail) और पोस्टर (Poster) बना सकते हैं। यह app आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा आप वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। हमारा आज का आर्टिकल – photo sajane wala apps आपको पसंद आ रहा होगाबहुत सारे ऐसे खास फीचर्स है जो आप इस ऐप का इस्तेमाल करेंगे तभी आपको पता चलेगा। फिर भी इसके कुछ फीचर नीचे बताए गए हैं-
- 3Dटेक्स्ट (text) लिखना
- 100+ fonts
- मुफ्त स्टीकर और इमोजी
- बैकग्राउंड बदलना
- एडिटिंग के बाद फोटो शेयर करना
- आसान यूजर इंटफेस (Easy user interface)
- Photo Room –फोटो Editing बैकग्राउंड app
दोस्तों अगर आप भी अपने फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाह रहे है ,लेकिन आपको कोई ऐसा app नहीं मिला है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकें। तो घबराइए मत आज के इस आर्टिकल – photo sajane wala apps आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। क्युकी हम यह ऐसे ही apps की बात आपको बताने जा रहे हैं।
Photo Room एक ऐसा ही खास एप्प (apps) है। आप इसका यूज़ करके अपने फोटो क बैकग्राउंड हटाने में कर सकते हैं। ये एप्प (app) बहुत ही आसान है। और आपको ये app प्ले स्टोर पर मिल जायेगा। इस ऐप के कुछ खास फीचर्स नीचे एक क्रम में बताए गए हैं-
- बैकग्राउंड मिटाना (Erase & cut photo background)
- Many free templates
- फोटो को काटना (cropping image)
- कलर ठीक करना (Adjusting of color)
- स्टीकर बनाना (Create sticker)
- HypoCam – Black and white Cam mobile App
अब दोस्तों हम एक और ऐसे खास एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप ओपन (open) करेंगे तो अपने फोन को आप ब्लैक एंड वाइट (Black and white) मोड में देख सकते हैं। दोस्तों इस एप्लीकेशन कानाम है – HypoCam। यह आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इस ऐप की खास बात यह है कि जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह एक्टिव हो जाएगा और आपको मोबाइल की स्क्रीन ब्लैक एंड वाइट (Black and white) नजर आने लगेगी।
अगर बात करे फोटो की तो इसमें अपने फोटो को ब्लैक एंड वाइट (सिर्फ काला और सफेद रंग) भी कर सकते हैं। आपको आपका मोबाइल एक ब्लैक एंड व्हाइट टीवी की तरह ही नजर आएगा। इस एप्लीकेशन के कुछ खास फीचर्स नीचे बताए गए हैं-
- ब्लैक एंड व्हाइट मोड
- On screen active
- पूर्णता कार्यरत एप्स (Perfectly working app)
- आसान यूजर इंटरफेस
एडिटिंग और Photo sajane wala apps को कैसे डाउनलोड करें? (How to download these photo editing apps?)
दोस्तों हमने आपको आज अपने इस आर्टिकल में जितने भी एप्लीकेशन (Apps) के बारे में बताया है, आप उन सभी को आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों इन एप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। फिर वहां अपने मनचाहे एप्स को सर्च करना है। सर्च बॉक्स बार जैसे ही इनका नाम टाइप करेंगे आपको वह ऐप मिल जाएगा। फिर वहां से आप इन applications को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप फोटो सजाने मे दिलचस्पी लेते है तो ये सब आपको बहुत ही ज्यादा अच्छे ओर मजे दार भी लगेंगे। अक्सर मैंने लोगों को फोटो सजाने वाले के बारे मे जानकारी लेते बहुत सुना है। कई बार दोस्तों मैंने भी ऐसे ही कई ऐप्स के बारे लोगों को बताया है इसीलिए मै आपको भी यह सभी एप्लिकेशन के बारे मे बताया।
इससे जरूर पढ़े-
video banane wala apps – टॉप वीडियो बनाने वाले ऐप्स?
Photo Sajane wale apps से संबंधित कुछ प्रश्न (Some question about photo editing)
प्रश्न – क्या ऊपर बताए गए Photo sajane wala apps फ्री हैं? (Do all these editing app is free?)
उत्तर – दोस्तों ऊपर जितने भी app बताए गए हैं, वो एकदम फ्री है लेकिन उनमें से कुछ app ऐसे हैं जिनमें उनका प्रीमियम वर्जन भी होता है। पर यदि आप उसे नहीं खरीदते हैं तब भी आपका इतना काम तो चल ही जाएगा।
प्रश्न – फोटो पर टेक्स्ट कैसे लिखें? (How to write on photos?)
उत्तर – इससे संबंधित हमने ऊपर एक ऐप का विस्तार से वर्णन किया है जिसका नाम है Piclab. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो पर कोई भी text आसानी से लिख सकते हैं।
प्रश्न – किसी भी फोटो का कलर कैसे बदले ? (How to change color of any photo?)
उत्तर – इससे संबंधित आपको हमने एक ऐप का वर्णन किया था जिसका नाम है picsart । यह बहुत ही खास ऐप्स में से एक है। ब्राइटनेस (brightness) और color चेंज के साथ-साथ इसमें आप बहुत सारे अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो आपके फोटो को एक अलग ही लुक (look) प्रदान करेंगे।
प्रश्न – फोटो को बिना रंग का अर्थात ब्लैक एंड वाइट कैसे करें? (How to make black and white image?)
उत्तर – दोस्तों इसके लिए आपको ऊपर एक ऐप (App) बताया गया है HypoCam.आपको उसी ऐप का इस्तेमाल करना है।