Photo jodne wala app | टॉप 5 एप्स फोटो जोड़ने वाले और खास फीचर्स

Photo jodne wala app:- हेलो दोस्तों कैसे हैं आप। उम्मीद है आप सभी लोग स्वस्थ होंगे। दोस्तों आज हम पर आपके लिए एक रोचक और महत्पूर्ण आर्टिकल लेकर आए हैं। यह आर्टिकल है photo jodne wala app  दोस्तों फोटो हमारे अतीत का चेहरा होती है। अर्थात हमारी पुरानी यादें हम अपनी पुरानी फोटो में देख सकते हैं। ज्यादातर लोगों को फोटो खींचने का शौक होता है। कुछ लोग अपने अलग अलग तरीके के फोटो को एक ही फ्रेम मे रखना चाहते है या फिर अगर आपके पास भी कई सारे फोटो हैं और अपनी एक साथ जोड़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

इंटरनेट पर फोटो जोड़ने वाले बहुत सारे ऐप्स है। हम आपको ऐसी एप्लीकेशन बताएंगे जो चलाने में आसान हो और आपका फोटो एकदम बिंदास बने। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बहुत फेमस photo jodne wala app बताने जा रहे हैं। जिनमे से कुछ एप्स के नाम इस प्रकार है – Ultimate Photo Blender, Photo Collage Maker, Collage Maker – Photo Editor, Photo Editor BG Eraser, Mirror Photo Editor: Collage Maker साथ ही साथ आपको हम यहाँ पर इनकी खासियत और इनके कुछ गुण या अवगुण के बारे मे भी बात करेंगे।

दोस्तों आपको यह आर्टिकल आपको तक पढ़ना है, ताकि आपका इससे संबंधित कोई भी डाउट ना रह जाए। तो दोस्तों बिना किसी देर के आइए शुरू करते हैं अपना आज का आर्टिकल।

फोटो जोड़ने वाले एप्स – Top 5 photo jodne wala app

Ultimate Photo Blender

दोस्तों अगर आप अपने दो या दो से अधिक फोटो को एक साथ जोड़ना चाहते हैं अर्थात अगर टेक्निकल भाषा में आपको समझाया जाए तो collage बनाना चाहते हैं, तो आप इस Ultimate Photo Blender एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह चलाने में बहुत ही आसान है और यह photo jodne wala app आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

Ultimate Photo Blender

आप इसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आप दो फोटो को आपस में जोड़ सकते हैं और उनमें थोड़ी बहुत एडिटिंग भी कर सकते हैं। Blur करने का ऑप्शन भी आपको इस एप्लीकेशन के अंदर मिल जाता है। आप brightness, contrast, saturation आदि को अपने हिसाब से adjust कर सकते हैं।

Ultimate Photo Blender के कुछ खास फीचर्स-

  • Mixer/Blender -फोटो को आपस में मिक्स कर सकते हैं।
  • Photo Enhancer -फोटो की क्वालिटी मैं बदलाव कर सकते हैं।
  • Photo Effects- इसमें आपको कई तरह के इफैक्ट्स देखने को मिलेंगे जैसे कि फिल्टर आदि।
  • Overlays & Crop -फोटो को क्रॉप और रिचार्ज भी कर सकते हैं।
  • Orientation -आप अपनी फोटो को तिरछा या मिरर इमेज भी बना सकते हैं।
  • Border, Frames, Sticker and Text -आप अपने pictures collage मैं बॉर्डर, फ्रेम्स, स्टीकर, टेक्स्ट, और stickers का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Save & Share- फोटो collage बन जाने के बाद, आप अपनी फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।

Photo Collage Maker – Photo Editor & Photo Collage

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि ये app भी photo jodne wala app है। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको layout, Frames आदि देखने को मिल जाता है। ऊपर बताए गए app की तुलना में फोटो जोड़ने वाला यह ऐप एक समान रूप से ही काम करता है।

Photo Collage Maker

Photo Collage Maker आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.2+ हो चुकी है। परंतु इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं। आप इन्हें आसानी से skip कर सकते हैं।

Photo Collage Maker  के कुछ खास फीचर्स-

  • Pic Collage Maker- आप दो या दो से अधिक फोटो को आसानी से जोड़ सकते हैं।
  • Photo Layout and Pic Grid- आप इस app के अंदर पाएंगे की इसमें तरह-तरह के फोटो लेआउट दिए गए हैं। आप अपनी पिक्चर पर ग्रिडलाइंस (Grid lines) भी बना सकते हैं
  • Picture Frames- फोटो को थोड़ा और आकर्षक बनाने के लिए उसमें बहुत सारे photo frames का समावेश किया गया है।
  • Aesthetic Photo Editor- इस फोटो बनाने वाला ऐप्स से आप नॉर्मल एडिटिंग भी कर सकते हैं। जैसे कि crop, cut, brightness, contrast आदि।
  • Selfie Camera- यह इस एप्लीकेशन का बहुत खास फीचर है, कि आप सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं अपने फोटो collage बनाने के लिए।
  • Scrapbook- इसकी सहायता से आपने फोटो को बहुत ही आकर्षक बना सकते हैं।
  • Photo Filters and Effect -फोटो जोड़ने के बाद बने कोलाज में आप तरह तरह के फिल्टर का effects का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि वह एकदम प्रोफेशनली लगे। आप इस एप्लीकेशन के अंदर 100 से भी ज्यादा stickers  इस्तेमाल कर सकते हैं।

Video Banane wale App | टॉप 5 एप्स वीडियो बनाने वाले और फीचर्स

Collage Maker – Photo Editor & Photo Collage

अगर आपने ऊपर दो बताई गई Photo jodne wala app को इंस्टॉल नहीं किया है, तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने फोटो collage बनाने में कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में आसान है और आसानी से आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। गूगल प्ले स्टोर पर इस app की रेटिंग 4.1+ हो चुकी है।

Collage Maker – Photo Editor के कुछ खास फीचर्स-

  • Incredible Photo Editor-एप्लीकेशन फोटो एडिटर और collage, दोनों के लिए बहुत ही अच्छे से कार्य करती हो
  • Marvelous Pic Collage & Photo Grid -इस ऐप के अंदर बहुत ही शानदार collage फ्रेम और grid देखने को मिलेंगे।
  • Background Blur -आप अपनी फोटो में blur feature इस्तेमाल कर सकते हैं अर्थात बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं।
  • 1000+ Stickers -इस एप्लीकेशन के अंदर आपको हजारों स्टीकर देखने को मिलेंगे आप इनके प्रयोग से अपनी photo collage को बहुत ही आकर्षक बना सकते हैं।

Photo Editor BG Eraser Magic Cut

दोस्तों इस app की सहायता से आप यहां दो काम कर सकते हैं। अर्थात पहला काम, आप अपनी फोटो के background को रिमूव (remove) कर सकते हैं। और दूसरा यही कि आप अपनी फोटो को जोड़कर collage बना सकते हैं। यह Photo jodne wala app बाकी app की तुलना में काफी अच्छा है।

यह app भी प्ले स्टोर डाउनलोड किया जा सकता है और यह एक दम निशुल्क है। दरअसल बैकग्राउंड रिमूव करने के बात तब आती है जब हमारे किसी फोटो में बैकग्राउंड बहुत ही बेकार आया हो या उसकी जगह कोई दूसरा बैकग्राउंड लगाना हो। इस app को लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है। अतः आप इस शानदार app को try करके देख सकते हैं।

Photo Editor BG Eraser के कुछ खास फीचर्स-

  • Selfie Face App -आप इसमें रियल टाइम में अपना सेल्फी ले सकते हैं।
  • Collage Maker -दो या दो से ज्यादा फोटो को एक साथ जोड़ कर collage बना सकते हैं।
  • Remove background -दोस्तों यह इसका बहुत ही खास फीचर है। इसकी सहायता से आप किसी भी फोटो के पीछे का बैकग्राउंड हटा सकते हैं।
  • MagiCut-आप अपनी फोटो को कट भी कर सकते हैं इसमें cut करने का तरीका थोड़ा सा एडवांस दिया गया है।
  • Magic Brush  -आप फोटो पर मैजिक brush का यूज कर सकते हैं। इसका प्रयोग area सेलेक्ट करने के लिए होता है।
  • Remove Objects -आप अपनी फोटो में से कोई भी object हटा (remove) भी सकते हैं या फिर उसे blur कर सकते हैं।
  • Professional Adjustment -आप अपनी फोटो को brightness, contrast, overlay, mirror etc के द्वारा attractive बना सकते हैं। जो एक प्रोफेशनली बनाया गया collage की तरह लगेगा।
  • 3D Cartoon Effects -आप इसमें कार्टून डिजाइन भी कर सकते हैं वह भी 3D फीचर के साथ।
  • Smart CutOut -अपनी फोटो को स्मार्ट तरीके से क्रॉप या कट कर सकते हैं।
  • Professional Face Editor-इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने फोटो में किसी व्यक्ति के फेस (face) को ठीक कर सकते हैं।

Photo se video banane wala apps | 5 टॉप Apps फोटो से वीडियो बनाने वाले

Mirror Photo Editor: Collage Maker & Beauty Camera

फोटो एडिटिंग के साथ साथ, यह app collage बनाने के लिए बेस्ट app है। इस एप्लीकेशन के अंदर कुछ ऐसी फीचर दिए गए हैं, जिनकी सहायता से आप एकदम प्रोफेशनली एडिटिंग कर सकते हैं। एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। लाखों लोग इस ऐप का यूज कर चुके हैं। Play Store पर इसकी 4.6+ की ratings मिल चुकी है। आपको यह photo jodne wala app जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

Mirror Photo Editor: Collage Maker  के कुछ खास फीचर्स-

  • Mirror Image Effect -किसी फोटो को शीशे में देखने पर वह 180 डिग्री घूम जाता है। ऐसा इफेक्ट आप इस ऐप से अपनी फोटो में लगा सकते हैं।
  • Selfie Camera Filters -फ्रंट कैमरा से सेल्फी लेते समय आप उसमें फिल्टर लगा सकते हैं।
  • Makeup with Beauty Camera – photoको सुंदर बनाने के लिए beauty फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Photo Collage Maker and Photo Grid- दो या दो से अधिक फोटो को एक साथ जोड़ कर उनका photo collage बना सकते हैं और उसमें grid lines भी जोड़ सकते हैं।
  • Impressive Background Images- आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन के अंदर दिए गए आकर्षक बैकग्राउंड को अपने फोटो का बैकग्राउंड बना सकते हैं।
  • Fun Stickers and Text-स्टिकर और टेक्स्ट की सहायता से आप अपने collage को एक अलग ही पहचान दे सकते हैं।

गोविन्द आर्या

Hello friends my name is Govind Arya and I am a student of polytechnic (Information Technology) and I am very fond of writing so I give Hindi content for someone's website. And give information about internet and government scheme.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *