Mobile Sensor Kya Hai In Hindi- मोबाइल सेंसर का उपयोग क्या है पूरी जानकारी?

Mobile Sensor Kya Hai In Hindi- हेलो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि भारत में लगभग 80% से ज्यादा लोग Android Mobile का इस्तेमाल करते हैं तथा Android Mobile में लगा Sensor के बारे में जानकारी नहीं होती है। अगर हम इस एंड्राइड operating system की बात करें तो यह ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है आज तक इस समय में इसको पेटिंग सिस्टम में अपना रिकॉर्ड बना रखा है। Android operating system से पहले बहुत सारे Operating System आये लेकिन वह Operating System इतने खास नही थे जितना Android Operating System खास है।

तो आज हम आपके लिए अपने इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि एंडॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में लगा सेंसर का क्या उपयोग है। अगर आप भी Android Mobile का यूज करते हैं और Android Mobile में लगा Sensor के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप हमारे इस आर्टिकल के लिए शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें आपके लिए हमारे इस आर्टिकल में मोबाइल सेंसर के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक से बताई जायगी।

Mobile Sensor क्या होता है-

अगर हम Mobile Sensor की बात करें तो यह मोबाइल सेंसर हमारे मोबाइल से जुड़ी तकनीकों के बारे में संकेत दर्शाता है कि कौन सा Sensor किस तकनीकी का है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल में कई प्रकार के कैंसर का उपयोग किया जाता है जो हमारे लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होते हैं। अगर हम मोबाइल सेंसर की बात करें तो जैसा कि आपने देखा ही होगा कि जब कभी भी हम किसी भी व्यक्ति के लिए अपने मोबाइल फोन से कॉल करते हैं।

तो कॉल लगते है और जैसे ही आप उस मोबाइल फोन को अपने कान के पास ले जाते हैं तो मोबाइल की जो डिस्प्ले होती है वह अपने आप ऑटोमेटिक ही ऑफ हो जाती है। तथा कान से फोन हटाते ही ऑटोमेटेकली अपने आप ऑन हो जाती है। तो यह सब कार्य मोबाइल सेंसर के माध्यम से ही होता है तो मोबाइल सेंसर कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में जानकारी हमने नीचे दे दी है आप मोबाइल सेंसर के बारे में जानकारी अवश्य पढ़ें।

Smartphone Ki Battery Life Kaise Badhaye In Hindi- अपने स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ किस तरह से बढ़ाये पूरी जानकारी?

Mobile Sensor के प्रकार-

मोबाइल सेंसर कई प्रकार के होते हैं जो Android Mobile में यूज़ किये जाते है तो आज बातने वाले है कि Sensor कितने प्रकार के होते है।

1 Light Mobile Sensor- अगर हम मोबाइल में लगा हुआ लाइट सेंसर की बात करें हमारे लिए बहुत लाभदायक होता है क्योंकि जब कभी भी हम फोन का यूज़ कम रोशनी में करते हैं। या अधिक रोशनी में करते हैं तो इस संसार के माध्यम हमारे मोबाइल की डिस्प्ले की लाइट ऑटोमेटिक घटती बढ़ती रहती है। जब आप अधिक रोशनी में जाएंगे तो आपके मोबाइल की लाइट बढ़ जाती है और अगर आपका रोशनी में जाएंगे तो आपके लाइट घाट जाती है यह सब लाइट मोबाइल सेंटर के माध्यम से होता है।

2 Fingerprint Mobile Sensors- Fingerprint Mobile Sensors बहुत ही कम फोनों में यूज़ किया जाता था। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अब ऐसे भी फोन बहुत सारे हैं जो सस्ते दामों पर मिल रहे हैं और उनमें में फिंगरप्रिंट सेंसर का यूज किया जा रहा है। यह सेंसर बहुत ही लाभदायक सेंसर होता है जिसके माध्यम से हम अपने मोबाइल पर सिक्योरिटी लगा सकते हैं। यह एक ऐसा Sensor है जिसके माध्यम से आप अपनी फिंगर से लॉक लगा सकते हैं और उस लॉक के लिए कोई भी नहीं खोल सकता है इस लॉक के लिए आप ही अपनी उंगली के निशान से बोल सकते हैं।

3 proximity Mobile Sensor- इस सेंसर के लिए भी लाइट सेंसर बोला जाता है लेकिन इस सेंसर का कुछ अलग ही मतलब है आपने देखा ही होगा जब कभी भी आप किसी व्यक्ति के लिए कॉल लगाते हैं। तो आपका मोबाइल कान के पास जाते ही मोबाइल की लाइट ऑटोमेटिक ही बंद हो जाती है तथा ऐसा होने से आपका मोबाइल बंद हो जाता है। और आपके मोबाइल की बैटरी बहुत ही कम मात्रा में यूज होती है तथा कान पर से फोन हटाते ही ऑटोमेटेकली अपने आप से मोबाइल की डिस्प्ले ऑन हो जाती है तो यह सब सेंसर के माध्यम से होता है।

4 Accelerometer Mobile Sensor- यह Sensor के माध्यम से हमें यह पता चलता है कि हमारा फोन किस दिशा में मुडा हुआ है आप जब कभी भी कोई भी वीडियो देखते हैं तथा आप अपना मोबाइल किस दिशा में मुडा हुआ हैं तो यह सेंसर और दिशा में मोड़ने को दर्शाता है। तथा एक तरीके से कह सकते हैं वीडियो देखते समय यह फोन को Rotate कर देता है।

5 Universal Remote Sensor- Universal Remote Sensor के अंतर्गत TV or AC को कंट्रोल किया जाता है जैसा कि आपने देखा ही होगा कि मोबाइल के माध्यम से TV को कंट्रोल करते हैं अगर आप लोग अपनी TV को कंट्रोल करने के लिए प्ले स्टोर पर App मिल जायगे जो Tv और Ac को मोबाइल से कन्ट्रोल करते है।

दोस्तों उम्मीद करते Mobile Sensor Kya Hai In Hindi- मोबाइल सेंसर का उपयोग क्या है पूरी जानकारी? की जानकरी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों को Facebook,twitter,whatsapp पर पर शेयर करे जिससे ये जानकारी उनको भी मिल सकते ||धन्यवाद||

गोविन्द आर्या

Hello friends my name is Govind Arya and I am a student of polytechnic (Information Technology) and I am very fond of writing so I give Hindi content for someone's website. And give information about internet and government scheme.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *