Mobile Par Live Television Kaise Dekhe In Hindi- Live Television देखने की पूरी जानकारी?

Mobile Par Live Television Kaise Dekhe In Hindi:- जब कभी भी हम बोर होते है या हमारा टाइम पास नही होता है तो हम अपना टाइम पास करने के लिए हम या तो अपने स्मार्टफोन में गेम खेलते है या फिर TV पर आने वाले शो को देखकर अपना टाइम पास करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने घर से दूर किसी अन्य स्थान पर जानते हैं।

और हमे अपना फेवरेट टीवी शो या मैच देखना होता है तो हम नही देख पाते क्योंकि हम अपने टीवी की यहाँ से वहाँ ले जा नहीं सकते हैं। लेकिन अब आप अपने स्मार्टफोन में live TV चैनल को देख सकते हैं। वैसे तो प्लेस्टोर पर आपको ऐसे बहुत से ऐप मिल जायेंगे। जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल करके live tv देख सकते हैं। लेकिन इनमें से बहुत से एप फेक होते हैं या फिर फ्री नही होते है। लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे top5 live TV App की जानकारी देने वाले हैं जिन्हें आप प्लेस्टोर से आसानी से फ्री में डाऊनलोड कर पाएंगे।और लाइव TV का आनंद ले पाएंगे।

यदि आप भी अपने स्मार्टफोन पर Live Television देखना चाहते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बतयेगें की आप किस तरह अपने मोबाइल पर Live Television कहीं भी और कभी भी कैसे देखे सकते हैं। मोबाइल पर Live Television कैसे देखे से और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े।

Mobile Par Live Television Kaise Dekhe-

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर लाइव टीवी या show देखना चाहते हैं तो आपको प्लेस्टोर से किसी भी एक मोबाइल App डाऊनलोड करना है। गूगल प्लेस्टोर पर आपको कई सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जायेंगे इन ऐप का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मोबाइल पर live television देख सकते हैं।

जिनकी जानकारी हम आपके लिए नीचे उपलब्ध करा रहे हैं। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी App को डाऊनलोड करके मोबाइल में live television देख सकते हैं। यहाँ हम आपके लिए टॉप 5 live television मोबाइल ऐप के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं। जो कुछ इस प्रकार है-

JioTV News, Movies, Entertainment, LIVE TV

दोस्तो अगर आप एक जिओ user है तो आप अपने मोबाइल पर live TV देखने के लिए इस ऐप को डाऊनलोड कर सकते हैं। वैसे तो इस ऐप का यूज़ करने के लिए आपको पेमेंट करना होगा। लेकिन यदि आप एक जिओ उपभोक्ता है तो आप इससे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे tv चैनल जैसे Zee and star HD में फ्री में देखने को मिल जायेंगे।

इसके बाद आप अपने मोबाइल पर कभी भी लाइव मैच, शो, मूवी आदि आसानी से देख सकते हैं। इससे डाऊनलोड करना बहुत ही आसान है आप प्लेस्टोर पर जाकर इससे डाऊनलोड कर सकते हैं। और अगर आप चाहे तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Jio Live Television Sports Movie Show App को डाऊनलोड कर सकते हैं।

Mobile Par Live Television Kaise Dekhe

Hotstar Live TV, Movie Live Cricket App-

यदि आप बिना पेमेंट किये अपने मोबाइल पर लाइव टेलीविजन का मजा लेना चाहते हैं तो आप हॉटस्टार ऐप को डाऊनलोड कर सकते हैं। इस App में आपके लिए Starplus, life Ok और क्रिकेट मैच देखने के लिए आपको स्टारस्पोर्ट का ऑप्शन मिल जाएगा। यदि आप Hotstar App को डाऊनलोड करते हैं तो आप कही भी लाइव मैच और अन्य टीवी shows का मजा ले सकते हैं। हॉटस्टार ऐप डाऊनलोड करने के लिए आप यहाँ नीचे उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।

Mobile Par Live Television Kaise Dekhe

YuppTV Live Movies, show’s-

मोबाइल पर लाइव टीवी देखने के लिए बहुत से लोग  YuppTV App का use करते हैं। इसमें आपको अन्य live TV App की तुलना में कई नए फीचर मिल जाते हैं। इसमें आप low इंटरनेट स्पीड पर भीआसानी से लाइव TV का मजा ले सकते हैं क्योंकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग अन्य App से कभी अच्छी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक पेड App है इसलिए लाइव TV का मजा उठाने के लिए आपको हर महीने सस्क्रिप्सन ख़रीदना होगा। आप यहाँ क्लिक करके आप YuppTV को आसानी से डाऊनलोड कर सकते हैं।

ZEE5 live TV, Movie, TV shows App-

हालही में प्लेस्टोर पर एक नया App लाँच किया गया है जिसका नाम ZEE5 है। इस App को  लाँच हुए अधिक दिन नही हुए हैं और इससे काफी लोगो के द्वारा पसंद किया जाने वाला ऑनलाइन live TV App बनता जा रहा है। आज ZEE5 App के 10 करोड़ से भी अधिक यूज़र्स है। जिन्होंने ZEE5 को डाऊनलोड करके सभी सुविधाओं का आनंद लिया है।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ZEE5 अपने users के लिए वेहतरीन क्वालिटी और मनोरंजन को प्रदान कर रहा है। अगर आप एक अच्छा मनोरंजन ऑनलाइन Live TV प्लेटफॉर्म की तलाश में है तो यह App आपके लिए सबसे अच्छा एप्लिकेशन है। आप इससे आसानी से प्लेस्टोर से फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं।

DittoTV live TV shows channals App-

यदि आप एक सबसे सस्ते पेड live tv App को खोज रहे हैं तो आप DittoTV App को डाऊनलोड कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन को Zee channal ने अपने उपभोक्ता के लिए लाँच किया है। इसलिए आपको इस एप्लीकेशन में zee के सभी चैनल आसानी से मिल जायेंगे। और अगर आप लाइव TV का मजा उठाना चाहते हैं तो आपके लिए सिर्फ 20 रुपये प्रति महा देना होगा। अगर आप इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड करना चाहते हैं तो प्लेस्टोर से आसानी से फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह का पेमेंट का भुकतान नही करना है।

दोस्तों उम्मीद करते Mobile Par Live Television Kaise Dekhe In Hindi- Live Television देखने की पूरी जानकारी? की जानकरी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों को Facebook,twitter,whatsapp पर पर शेयर करे जिससे ये जानकारी उनको भी मिल सकते ||धन्यवाद||

गोविन्द आर्या

Hello friends my name is Govind Arya and I am a student of polytechnic (Information Technology) and I am very fond of writing so I give Hindi content for someone's website. And give information about internet and government scheme.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *