Jio Glass Kya Hai In Hindi- Jio Glass कैसे खरीदें पूरी जानकारी?

Jio Glass Kya Hai In Hindi:- नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट जी Zeemahi.com में एक फिर से स्वागत है। हम आपके साथ में नई से नई टेक्नोलॉजी की जानकारी साझा करते रहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में बताने वाले हैं जिस टॉपिक का नाम Jio Glass है। आपकी जानकारी के लिए बता दें जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी जी ने एक प्रोडक्ट लॉन्च करने की बात की है जिसका नाम Jio Glass है।

तो हम आपके लिए अपने इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि Jio Glass क्या है और Jio Glass के लिए आप किस प्रकार से खरीद सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल के लिए शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें। आपके लिए Jio Glass के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया जाएगा कि यह क्या होता है तो चलिए जान लेते हैं।

Jio Glass क्या है-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio Glass यानी कि एक वर्चुअल रिलेटेड एक बहुत बड़ा उदाहरण है जिसका इस्तेमाल व्यक्ति और कार्पोरेट में किया जाता है। यह Glass 3D डिवाइस तथा दिखाने में बिल्कुल एक नॉर्मल चश्मे के जैसा होता है इस jio Glass में कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इस Jio Glass में Artificial Intelligence तथा Advance Electronic Technologies के लिए भी शामिल किया गया है

इस Jio Glass में एक खाशियत एक और भी है इसमें आप VR Headset की मदद लेकर आप Gaming और 3D Movies के लिए भी देख सकते है। इसके अलावा आप इस Jio Glass में Video Calling का भी ऑप्शन दिया गया है जिसका इस्तेमाल करके आप वीडियो कॉल भी कर सकते है।

ATM Card Block Or Unblock kaise kare In Hindi- ATM Card Block Or Unblock कैसे करे पूरी जानकारी?

Jio Glass Features क्या है-

आपकी जानकारी के लिए बता दें Jio Glass में अनेक प्रकार के Features दिए गए हैं जो हमारे लिए बहुत ही खास है अगर आप Jio Glass के Features के बारे में जानना चाहते हैं। तो हमने इस Jio Glass Features के बारे में नीचे बताया है तो Jio Glass के कुछ Features इस प्रकार से हैं।

  • अगर हम Jio Glass की बात करे तो यह एक Device होती है जिसमे कोई भी Vire नही होता है।
  • Jio Glass का वजन 75 ग्राम होता है इसका वजन कोई ज्यादा नही है एक नॉर्मल चश्मे के इतने इसमें वजन है।
  • आपके लिए बता दे कि Jio Glass में लगभग 25 तरह के app का उपयोग कर सकते है जैसे कि एंटरटेनमेंट, गेम्स, म्यूजिक चीजों का आप आनंद उठा सकते हैं।
  • Jio glass के द्वारा आप किसी इंसान को video calling कर सकते है इसके अलावा आप इस उपयोग metting और Attend के लिए भी कर सकते है।
  • इस Jio Glass के माध्यम से Teachar बच्चों को Real Classes ले सकते है यानी कि बच्चों की पढ़ाई करा सकते है।

Jio Glass की कीमत क्या है-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio Glass को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है लेकिन अभी तक इस Jio Glass की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। कि इस Jio Glass की क्या कीमत होगी और यह मार्केट में कितनी कीमत में लोगों दिया जाएगा। मुकेश अंबानी की तरफ से इस Jio Glass कि अभी तक कोई ठीक कीमत के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन हम अपने अनुभव के हिसाब से कहे तो अन्य Smart Glass की कीमत तकरीबन 30,000 है।

लेकिन अन्य Smart Glass की कीमत तो 30,000 है लेकिन जैसे Jio की कंपनी ने लोगो इंटरनेट Data की कीमत सस्ते दामों में उपलब्ध कराया था। इस से यह पता चलता है कि इस Jio Glass की कीमत भी कम होगी मेरे हिसाब से jio की कंपनी इस JioGlass की कीमत 200$ यानि कि 14000 होगी।

Jio Glass कैसे ख़रीदगे-

Jio की कंपनी JioGlass के लिए जैसे ही मार्केट में लॉच करेगी तो आप इस Jioglass के लिए खरीदना चाहते हैं तो आप इस jioglass के लिए बहुत ही आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकते हैं। आप किसी भी वेबसाइट जैसे Amazon, फ्लिपकार्ट, वेबसाइट पर विजिट करके इस Jio Glass के लिए खरीद सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करते Jio Glass Kya Hai In Hindi- Jio Glass कैसे खरीदें पूरी जानकारी? की जानकरी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों को Facebook,twitter,whatsapp पर पर शेयर करे जिससे ये जानकारी उनको भी मिल सकते || धन्यवाद||

गोविन्द आर्या

Hello friends my name is Govind Arya and I am a student of polytechnic (Information Technology) and I am very fond of writing so I give Hindi content for someone's website. And give information about internet and government scheme.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *