Instagram Message kaise Delete karen | Instagram Message दोनों तरफ से कैसे डिलीट करें?

Instagram Message kaise Delete karen :- दोस्तो अगर आप एक Instagram User है और आप Instagram को प्रतिदिन यूज़ करते है या नही कर करते है तो भी यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस लेख में बताएंगे कि Instagram Message kaise Delete karen यानी Instagram Chat delete kaise kare इसके बारे में,अपने देखा होगा की आज दिन Instagram का उपयोग बहुत ही ज्यादा लोग कर रहे है।

और बहुत से लोग Follow करके बाते भी करते है और वह लोग काफी ज्यादा बाते कर लेते है जिसकी बजाएं से वह लोग Instagram Message Delete यानी Instagram Chat Delete करना चाहते है। लेकिन जब Instagram message Delete करने की सोचते है तो वह लोग message Delete नही कर पाते है तो आज के इस लेख में आप जानेंगे कि Instagram के message कैसे डिलीट करते है।

Instagram Message kaise Delete karen | how to delete Instagram message

अगर आप भी Instagram यूज़ करते है और अपने किसी को message किया है और आप Instagram Message Delete करना चाहते है। तो नीचे हमने कुछ Steps बताई है जिन में बताया है कि Instagram Message kaise Delete karen इसके बारे में-

Step1. Instagram के message डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले Instagram App को ओपन करना होगा।

Step2. जैसे ही आपका Instagram App open होगा तो ऊपर की साइड में आपको दाएं ओर की तरफ एक चैट का आइकॉन दिखाई देता होगा। उसपर क्लिक कर देना है।

Step3.अब आपकी सभी चैट दिखाई देने लगेगी जिस-जिस से अपने की होगी आपके लिए जिसकी चैट डिलीट करनी है उस चैट के ऊपर जा कर Press करना है।

Step4. जैसे ही आप Press करते है तो आपके सामने एक Delete का ऑप्शन आता होगा उसपर क्लिक कर देना है।

Step5. इसके बाद में आपसे यह पूछा जाएगा कि क्या आप सभी चैट को Delete करना चाहते है अगर चाहते है तो Delete पर क्लिक करे।

Step6. जैसे ही आप Delete पर क्लिक करते ही उस व्यक्ति की सभी चैट delete हो जाएगी जिससे अपने बात की होगी।

Step7. इस प्रकार से आप Instagram की चैट Delete कर सकते है।

Instagram पर Delete किए गए Message कैसे देखते है? How to see deleted messages on Instagram?

अगरआप किसी व्यक्ति से चैट की है और आपसे गलती से चैट Delete हो जाती है और आपके लिए उस चैट की जरूरत होती है तो आप Delete की गई चैट को आसानी से पढ़ सकते है। तो चलिए जानते है Step BY Step की किस प्रकार से पढ़ सकते है।

Step1. Instagram के Delete Message पढ़ने के लिए आपको अपने Play Store पर जना होगा और वहा से Unsend Evil App को Download करना होगा।

इस लिंक पर क्लिक करके आसानी से आप इस एप को Download कर सकते है।

Step2. अब आपके लिए App Open करना है Open करने के बाद आपको Permission मांगेंगे आपके लिए Agree पर क्लिक करना है।

Step3. इसके बाद में आपके लिए Select Apps To Monitor में नीचे की साइड में स्क्रॉल करके Instagram App को Select करना होगा।

Step4. अब आपको नीचे की साइड पर Add Apps पर क्लिक करना है।

Step5. इसके बाद में आपके लिए Notification Access को Enable करना है।

Step6. यदि अब आपका कोई भी दोस्त आपको Instagram पर Message करता है तो आपका दोस्त वो message Delete कर देता है।

Step7. तो आपके लिए किसी भी बात की कोई भी Tension नही लेनी है क्योंकि जो message आपके दोस्त ने आपके पास किया था वह Delete message इस App में Show होता होगा।

Step8. Delete Message देखने के लिए Unsend Evil app को ओपन करना है ओपन करते ही आपके सामने Delete Message देख जाएगा।

Step9. इस प्रकार से आप दोस्त द्वारा Delete किया गया Message Read कर सकते है।

WhatsApp deleted message Kaise Dekhe | WhatsApp deleted message देखने की जानकारी?

इंस्टाग्राम मैसेज दोनों तरफ से कैसे डिलीट करें | how to delete Instagram messages from both sides 

अगर आप इंस्टाग्राम पर चैट कर रहे है और आप इंस्टाग्राम के मैसेज दोनों तरफ से डिलीट करना चाहते है अगर आप इंस्टाग्राम के दोनों तरफ से मैसेज आसानी से डिलीट कर सकते है इसके लिए हमारे तहत बताई गई नीचे कुछ स्टेप्स उनको फॉलो करे।

Step1. इंस्टाग्राम के दोनों तरफ के मैसेज डिलीट करने के लिए आपको इंस्टाग्राम एप ओपन करना है।

Step2. इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद में आपके सामने होमस्क्रीन पर राइट साइड UPPER CONER में चैट का ऑप्शन दिखाई देता होगा उसपर क्लिक कर देना है।

Step3. क्लिक करने के बाद में जितने लोगो से अपने चैट की होगी वह आ जाएगी उसके बाद जिस व्यक्ति के साथ आप चैट कर रहे है और उसकी both sides की चैट delete करने के उसकी चैट को ओपन करना है।

Step4. इसके बाद में जो मैसेज अपने किये होंगे वह मैसेज आते होंगे तो आपके लिए जो मैसेज BOTH SIDES से Delete करना है उसके ऊपर press करें अब आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आएंगे Unsend message पर क्लिक कर देना है।

Instagram Message kaise Delete karen

Step5. जैसे ही आप Unsend message पर क्लिक करते है तो अब दोनों तरफ से मैसेज डिलीट हो जायेगा।

Step6. तो इस प्रकार से आप दोनों तरफ से मैसेज डिलीट कर सकते है।

गोविन्द आर्या

Hello friends my name is Govind Arya and I am a student of polytechnic (Information Technology) and I am very fond of writing so I give Hindi content for someone's website. And give information about internet and government scheme.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *