Helmet Full Form | Helmet का फुल फॉर्म क्या है?

Helmet Full Form :- दोस्तों कहा जाता है अपनी सुरक्षा अपने ही हाथों में होती है। अर्थात हम अपने आप की हिफाजत जितने अच्छे से कर सकते हैं उतना कोई और हमारी हिफाजत अच्छे से नहीं कर सकता। हमारा आज का टॉपिक बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि दोस्तों आज हम हेलमेट और Helmet full form के बारे में आपको बताएंगे। तो दोस्तों इस प्रकार का आर्टिकल हम आपके लिए शायद पहली बार ही लेकर आए हैं। इस शानदार और दिलचस्प आर्टिकल में आप अपना प्यार बनाए रखें। दोस्तों हेलमेट एक ऐसा यंत्र है जिसका प्रयोग हम बाइक पर चलाते हुए अपने सर पर लगाते हैं।

यह हमारी रक्षा करता है। किसी भी दुर्घटना होने पर यदि हम हेलमेट लगाए हुए होते हैं तो हमारे सर पर चोट लगने के कम चांस होते हैं। और अगर ऊपर वाले का करम होता है तो हमें कुछ भी नहीं होता है। हेलमेट से जुड़े कई सारे तत्वों का खुलासा आज हम अपने इस पोस्ट में करने वाले हैं। मित्रों आज Helmet full form, Helmet full form English जानने के साथ-साथ हम यह भी जानेंगे कि हेलमेट कितने प्रकार के होते हैं?

और कितने रंगों के होते हैं? इसके साथ ही कौन सा हेलमेट किस डिपार्टमेंट में लगाया जाता है, हेलमेट की शुरुआत कब से हुई जैसे कई अन्य रोचक तथ्य आज हमारी चर्चा में शामिल है। तो दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहे।

हेलमेट क्या है और उसका क्या इस्तेमाल है? (What is HELMET and its uses?)

जैसा कि आपको पहले भी बता चुके हैं हेलमेट एक ऐसा सुरक्षा यंत्र है जिसे हम लोग बाइक पर चलाते हुए अपने सर पर लगाते हैं। हेलमेट शब्द, Helm से बना है, जो एक मध्यकाल में प्रयोग किया जाने वाला शब्द था। हेलमेट का विचार सन 1914 में एक मोटर रेस के दौरान आया था, जब उस रेस में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सर पर काफी चोटें लग रही थी। हेलमेट हमारी सुरक्षा में बहुत ज्यादा अहम रोल निभाता है।

Helmet हमारे सर व अन्य चेहरे के अंगो की सुरक्षा भी करता है। इसके अलावा हमारी भारतीय सेना में तैनात सभी फौजी भाई हेलमेट को अपने सर पर लगाते हैं। ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी आजकल हेलमेट को अपने सर पर लगाए रहते हैं। प्लास्टिक अथवा हल्की धातु से बना होता है। परंतु उसको काफी मजबूती के साथ बनाया जाता है, ताकि छोटी-मोटी रगढ़ से इसमें खराबी ना आए।

Helmet full form जानने के लिए हमारे आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहे। इसके अलावा भी आजकल कई खेलों में हेलमेट लगाने का प्रचलन है, जिससे कि खिलाड़ियों को कोई भी नुकसान ना पहुंचे। अतः यह कहा जा सकता है कि हमारी सुरक्षा में हेलमेट का बहुत बड़ा योगदान है। अतः सभी को बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि मित्रों जिंदगी बार-बार नहीं मिलती है, अतः इसको सही से सदुपयोग करें।

इसे जरूर पढ़े-

SMS Ka Full Form | SMS का फुल फॉर्म इन हिंदी

Helmet full form क्या है? (What is the Full Form Of HELMET?)

हेलमेट के बारे में बहुत सारी बातें जान लेने के बाद अब हम बात करते हैं कि Helmet full form क्या है? वैसे तो हेलमेट (HELMET) सुनने में एक साधारण सा शब्द लग रहा है। परंतु अगर उसको ध्यान से देखें तो इसमें एक पूरा Helmet Full Form छुपा हुआ है। तो आखिर क्या है इसकी फुल फॉर्म। यह अगले कुछ ही सेकंड में आप जान ने वाले हैं।

Helmet full form

दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है, तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं। जिससे कि नॉलेज से भरी आर्टिकल समय-समय पर आपके ज्ञान में वृद्धि कर सकें।
हेलमेट की फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार है-

  • H – Head (सर) 
  • E – Ear (कान)
  • L – Lips (होंठ)
  • M – Mouth (मुंह)
  • E – Eyes (आंख)
  • T – Teeth (दांत)

यहां पर बताया गया है कि हेलमेट (Helmet ) हमारे सर, कान, होंठ, मुँह, आंखे, दांत की सुरक्षा करता है। अतः हम कह सकते हैं कि हमारे शरीर को सुरक्षा प्रदान करने में Helmet बहुत अहम भूमिका निभाता है।

हेलमेट के विभिन्न रंग और उन से जुड़ी कुछ रोचक बातें (Different Colors Of Helmets And some Interesting Facts About them)

दोस्तों आपने कई अलग-अलग तरह के, अलग-अलग रंग के हेलमेट देखे होंगे। अगर हम बात करें किसी सरकारी डिपार्टमेंट या व्यक्तिगत कंपनी की तो वहां भी कई प्रकार के हेलमेट के रंगों का चलन है। दोस्तों आज हम इस अपने अभिलेख में आपको बताएंगे कि यहां पर कितने प्रकार के हेलमेट रंगों का चलन है? और किस डिपार्टमेंट का हेलमेट किस रंग का होता है। हमारे आज के आर्टिकल HELMET Full Form अंत तक पढ़ते रहे, जिससे कि हम बहुत सारी जानकारियों को आप तक पहुंचा सके।

  • पीले रंग का हेलमेट (Yellowish Helmet) – इस रंग का हेलमेट ज्यादातर मजदूर लोग अपने सर पर पहनते हैं। जैसे heavy मशीनों पर कार्य करने वाले, सामान निर्माण का कार्य करने वाले आदि दो पीले रंग का हेलमेट पहनते हैं।
  • भूरे रंग का हेलमेट (Greyish Helmet) – इस रंग का हेलमेट उन कर्मचारियों या मजदूरों के द्वारा किया जाता है जो लोहा metal वेल्डिंग या उच्च ताप वाले कार्यों को करते हैं। ऐसे मजदूरों को अधिक ताप सहन करना पड़ता है।
  • लाल रंग का हेलमेट (Reddish Helmet) – ऐसा रंग का हेलमेट, अग्निशामक विभाग से संबंधित लोग करते हैं या आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर कार्य करने वाले सैनिक, लाल रंग का हेलमेट अपने सर पर पहनते हैं।
  • नीले रंग का हेलमेट (Bluish Helmet) – बिजली से संबंधित कारीगर और कारपेंटर लोग नीले रंग का हेलमेट अपने सर पर पहनते हैं।
  • गुलाबी रंग का हेलमेट (Pinkish Helmet) इस रंग का हेलमेट महिला वर्कर के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है।

हेलमेट इस्तेमाल करने के फायदे – Benifits for using helmet

  1. इसके इस्तेमाल से गाड़ी चलाते समय हमारा सारा ध्यान सामने की तरफ केन्द्रित रहता है।
  2. जिसके माध्यम से हम ट्राफिक के नियमों का पालन भी कर लेते हैं।
  3. हेलमेट के माध्यम से हम किसी उड़ते हुये कीट पतंग से भी बच सकते हैं। जिससे हमारी आँखें सुरक्षित रहती हैं।
  4. हमारे चेहरे पर तेज हवा भी नही लगती है।
  5. हमारे शरीर का ऊपर का हिस्सा जिसमे सिर, आँख, नाक, और इसके साथ साथ पूर मुंह भी बचा रहता है।
  6. किसी प्रकार की स्प्यनल Injury भी नही होती है।
  7. सबसे अच्छी बात यह है इसके मदद से सिर के साथ साथ रीड़ की हड्डी भी बची रहती है।

हेलमेट से संबंधित कुछ प्रश्न और उत्तर (Some FAQs About Helmet)

प्रश्नहेलमेट का सर्वप्रथम विचार कब आया? (When was the first time Helmet came to mind?)

उत्तर सन 1914 में एक मोटरसाइकिल रेस के दौरान हेलमेट के बारे में सोच विचार किया गया, और इसकी शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी।

प्रश्नएक हेलमेट की उम्र कितनी होती है? (What is the life of a Helmet?)

उत्तर सामान्यता एक अच्छे हेलमेट की उम्र लगभग 5 साल होती है परंतु अगर एक बार इस पर कोई दुर्घटना हो जाए तो फिर इसकी मजबूती पहले जैसी नहीं रहती इसलिए आपको वह हेलमेट बदल देना चाहिए।

प्रश्नहेलमेट की फुल फॉर्म क्या होती है? (What is Helmet Full Form?)

उत्तरहेलमेट की फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार से देखी जाती है: H – head (सर), E – Ear (कान), L – Lips (होंठ), M – Mouth (मुँह), E – Eyes (आंखे), T – Teeth (दांत)

प्रश्नहेलमेट पहनना क्यों आवश्यक है? (Why is it mandatory to wear Helmet?)

उत्तर सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनना इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकि यह हमें सड़क दुर्घटना के दौरान सर पर चोट लगने से बचाता है। जिससे हमारी जान बच सकती है। इसके साथ-साथ यह हमारी रीढ़ की हड्डी पर भी चोट लगने से बचाता है। अतः बाइक राइडिंग करते समय हेलमेट पहनना बहुत ही अनिवार्य है।

गोविन्द आर्या

Hello friends my name is Govind Arya and I am a student of polytechnic (Information Technology) and I am very fond of writing so I give Hindi content for someone's website. And give information about internet and government scheme.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *