Facebook Number Kaise Hide Kare In Hindi- Facebook Number Hide कैसे करें पूरी जानकारी?

Facebook Number Kaise Hide Kare In Hindi:- दोस्तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के द्वारा Facebook Number Hide कैसे करें के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आप सभी लोग यह जानते ही होंगे कि facebook पूरी दुनिया में use किया जाने वाला सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग अपना टाइम फेसबुक पर ऑनलाइन रहकर गुजरते हैं।

आप बहुत से ऐसे लोग है जो फेसबुक का use सुबह उठते ही ऑनलाइन आ जाते हैं और अपने दोस्तों के साथ वीडियो फ़ोटो आदि कुछ न कुछ जानकारी शेयर करने लगते हैं। फेसबुक अपने users के लिए कई फीचर उपलब्ध करती है जिसका इस्तेमाल करके लोग के लिए कई सारे लाभ मिल रहे है। जहाँ एक ओर फेसबुक users को कई फायदे मिल रहे है वही दूसरी ओर फेसबुक इस्तेमाल करने वाले परेशानी का सामना करना पड़ता है।

क्योंकि facebook पर बहुत से ऐसे लोग है जो fake ID बनाकर दूसरे facebook users के साथ धोखाधड़ी करते है। इसलिए फ़ेसबुक users को अपनी privce और सिक्योरटी को लेकर थोड़ी सावधानी करनी चाहिए। जिससे कोई भी आपको नुकसान न पहुँचा सके। जब हम अपनी facebook ID बनाते हैं तो facebook ID बनाते समय हमे अपनी कुछ पर्सनल जानकारी जैसे फ़ोन नंबर भरना पड़ता है। जिससे कोई भी यूजर्स आसानी से आपकी फेसबुक प्रोफइल में जाकर ले सकता है और आपको परेशान कर सकता है।

यह घटना ज्यादातर फेसबुक इस्तेमाल करने वाली महिलाओं के साथ बहुत अधिक होती है। इसलिए आपकी सुरक्षा के लिए हम आपको आज इस आर्टिकल में आपको बतयेगें की आप Facebook से अपना मोबाइल नंबर कैसे Hide कर सकते हैं। इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े और बतायी गयी प्रोसेस को step by step फॉलो करें। इसके बाद आप आसानी से फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर Hide कर पाएंगे।

Mobile Se Banner Poster Kaise Banaye In Hindi- मोबाइल से शुभकामनाएं Banner, Poster कैसे बनाये?

Facebook Number Hide करने की जरूरत क्यों है-

यदि आप एक महिला है और आप एक फेसबुक user है तो आपको आज के समय में फेसबुक इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। जैसे कि जब आप अपना एकाउंट फेसबुक पर बना रही हो या बना रहे हो तो आपको अपना पर्सनल मोबाइल नंबर जरूर hide कर देना चाहिए।

क्योंकि फेसबुक पर बहुत सारे ऐसे लोग है जो दूसरे यूजर्स की प्रोफइल में जाकर पर्सनल नंबर निकल लेते है और फिर आपको परेशान करने के लिए पर्सनल कॉल या उल्टे सीधे मैसेज कर सकते हैं। इसलिए आपको अपना पर्सनल नंबर हाईड करना बहुत जरूरी है ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Facebook Number Kaise Hide Kare-

दोस्तो आप बड़ी आसानी से कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके facebook Number Hide कर सकते हैं। जिनकी पृरी जानकारी हमने आपके लिए नीचे दी है। आप नीचे बातये गए स्टेप्स को फॉलो करके दूसरे फेसबुक यूजर्स से अपना मोबाइल नंबर Hide कर सकते हैं।

Step1. Facebook Number Hide करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन के किसी भी Browser को ओपन करना है और facebook.com  सर्च करना होगा।

Step2. सर्च करते ही आपके सामने फेसबुक का लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा यहाँ आपको अपना user name or password डालकर लॉगिन करना होगा।

Step3. इसके पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आ जायेगा। अब आपको अपनी फेसबुक प्रोफइल पर क्लिक करना होगा।

Step4. अब आपके सामने आपकी फेसबुक प्रोफइल पेज ओपन हो जाएगा।प्रोफइल के नीचे आपको कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे इनमें से आपको About के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step5. क्लिक करते ही आपके सामने आपके द्वारा फेसबुक एकाउंट बनाते समय भारी गयी कुछ पर्सनल जानकारी शो होने लगेगी। यहाँ आपको एक contact info का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

Step6. इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर देख पाएंगे। यदि आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो साइड में दिए गए Edite के ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।

Step7. और साथ ही आपको यहाँ मोबाइल नंबर के सामने एक छोटा सा सिक्योरटी का ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर क्लिक करके आपको Only me के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

Step8. Only me के ऑप्शन को सेलेक्ट करंगे वैसे ही आपका मोबाइल नंबर hide हो जाएगा। अब दूसरे फेसबुक यूजर्स को आपका मोबाइल नंबर दिखाई नही देगा, सिर्फ आप ही अपने मोबाइल नंबर को देख पाएंगे।

Step9. इसके अलावा अगर आप चाहे तो आपका नंबर आपकी फ्रेंड लिस्ट में मौजूद सभी दोस्तों को दिखाई देगा। इसके लिए आपको Friends के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। सेलेक्ट करते ही अब आपका नंबर आपके सारे दोस्त देख पाएंगे।

Step10. और साथ ही आप जो भी नई फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करेंगे तो आपका नंबर उस व्यक्ति को भी दिखाई देगा। इसलिए friends के ऑप्शन को सेलेक्ट करने से पहले आपको विचार कर लेना चाहिए।

दोस्तों उम्मीद करते Facebook Number Kaise Hide Kare In Hindi- Facebook Number Hide कैसे करें पूरी जानकारी? की जानकरी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों को Facebook,twitter,whatsapp पर पर शेयर करे जिससे ये जानकारी उनको भी मिल सकते ||धन्यवाद||

गोविन्द आर्या

Hello friends my name is Govind Arya and I am a student of polytechnic (Information Technology) and I am very fond of writing so I give Hindi content for someone's website. And give information about internet and government scheme.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *