Android Mobile Delete Data Ko Recover Kaise Kare- एंड्राइड मोबाइल में Delete Data को Recover कैसे करे?

 Android Mobile delete Data Ko Recover Kaise Kare In Hindi:- नमस्कार दोस्तो कई बार ऐसा होता है कि हमारे फ़ोन में उपलब्ध डेटा किसी गलती की वजह से डिलेट हो जाता है जिससे हमे काफी समस्या उठानी पड़ती है इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में आप लोगो के साथ एंड्राइड मोबाइल में Delete Data Audio, विडिओ और फोटोज कैसे रिकवर करे की पूरी जानकारी विस्तार से साझा करने वाले हैं।

आप सभी जानते हैं कि आज के टाइम में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का use करते है जिसमें हम अपने सभी जरूरी डॉमेन्ट और जरूरी वीडियो आदि डेटा save रखते है। ऐसे में कभी कभी हमारे फोन में उपस्थित जरूरी data किसी गलती के कारण डिलेट हो जाता है। जिस कारण हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

इस स्थिति में आप अपने फोन से डिलेट हुए जरूरी वीडियो, आर्डियो या डॉक्यूमेंट को वापस रिकवर करना चाहते हैं। अगर आपके एंड्राइड मोबाइल में Audio, विडिओ और फोटोज, आदि आवश्यक डेटा डिलेट हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको यहाँ बताएंगे कि आप किस प्रकार अपने एंड्राइड मोबाइल में Delete Data Audio, विडिओ और फोटोज रिकवर कर सकते हैं।

दोस्तो अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप कई तरीकों से अपने स्मार्टफोन के डेटा को रिकवर कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नही है तो आपको अपना डेटा रिकवर करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अगर आपको भी अपने मोबाइल से Delete data को रिकवर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी।

जिसकी सहायता से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Delete Data Audio, विडिओ और फोटोज रिकवर कर पाएंगे। यदि आप आपने मोबाइल फोन के डेटा को रिकवर करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको आसान तरीके से अपने स्मार्टफोन से डिलेट हुए डेटा को कैसे रिकवर कर सकते हैं।

Mobile Se LED TV Ko Connect Kaise Kare In Hindi-मोबाइल से LED TV कैसे कनेक्ट करे?

 Android Mobile delete Data Ko Recover Kaise Kare-

यदि आप अपने मोबाइल के डिलीट डेटा को रिकवर करना चाहते हैं तो आपको हम कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपके लिए नीचे प्रदान कर रहे हैं। जिन्हें फॉलो करके आप अपने मोबाइल से आसानी से अपना डिलीट डेटा रिकवर कर सकते हैं।

Step1. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन को use करना काफी कम करना होगा और प्लेस्टोर में जाकर सर्च के बॉक्स पर क्लिक करके Dumpster Aap सर्च करना है।

Step2. सर्च करने के बाद आपको Dumpster Aap को डाऊनलोड करने के लिए इनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके Aap को install कर लेना है।

Step3. इसके बाद आपको Aap को open करके सभी नियम और शर्तों को Accept करना है।

Step4. अब आपको उस फ़ाइल अथवा फोल्डर को सेलेक्ट करना होगा जिसमें आप अपने डेटा को रिकवर करना चाहते हैं।

Step5. इसके बाद आप अपने डिलीट डेटा जैसे-वीडियो, आर्डियो तथा जरूरी डॉक्यूमेंट को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करते  Android Mobile delete Data Ko Recover Kaise Kare- एंड्राइड मोबाइल में Delete Data को Recover कैसे करे? की जानकरी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों को Facebook,twitter,whatsapp पर पर शेयर करे जिससे ये जानकारी उनको भी मिल सकते || धन्यवाद||

गोविन्द आर्या

Hello friends my name is Govind Arya and I am a student of polytechnic (Information Technology) and I am very fond of writing so I give Hindi content for someone's website. And give information about internet and government scheme.
View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *