उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि० मैं निकली 4102 रिक्तियां
उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग में निकली समूह ग की रिक्तियां के बारे में बताया गया है
विभाग जिसमें रिक्तियां हैं
उत्तर प्रदेश के पावर कारपोरेशन लिमिटेड
रिक्त पद
पद का नाम – तकनीशियन( लाइन)
अनारक्षित पद- 2052 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग( नॉन क्रीमी लेयर के लिए)- पदों की संख्या 1107
अनुसूचित जाति के लिए- पदों की संख्या 82
कुल रिक्त पद- 4102
* यह रिक्त पद घटाया बढ़ाए जा सकते हैं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के पास सुरक्षित है
* जो व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर रहा है उसके पास आधार कार्ड / बिधिमान्य फोटो पहचान पत्र होना जरूरी है
वेतन- 27200- 86100 ₹
शैक्षिक योग्यता-
मान्यता प्राप्त संस्थान से हाई स्कूल विज्ञान संकाय में उत्तीर्ण, प्रासंगिक ट्रेड और कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान
स्किल टेस्ट- तकनीशियन के लिए आवश्यक कार्य जैसे की सीडी पर चढ़कर लाइन एवं वितरण पर परिवर्तको के अनुरक्षण का कार्य का कार्य इन सभी टेस्ट मैं पास होना जरूरी है
ऑनलाइन आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन आवेदन स्टार्ट- 1 अप्रैल 2019 से लेकर के 30 अप्रैल 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि- 2 अप्रैल 2019 से 1 मई 2019
आयु सीमा- 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष (1 जनवरी 2019 से)
आवेदन शुल्क-
जनरल और ओबीसी के लिए- ₹1000
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए- ₹700( उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होना चाहिए)
आवेदन करने का सोल को नेट क्रेडिट कार्ड कार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चरण के माध्यम से जमा होगी इसके अलावा और कोई माध्यम से फीस नहीं जमा कर पाएंगे
( अगर आपने एक बार फीस जमा कर दी तो यह 30 वापस नहीं की जाएगी और नहीं स्थानांतरित अथवा किसी अग्रिम चयन हेतु सुरक्षित की जाएगी)
चयन प्रक्रिया-
अपूरी चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा आने की CBT ई आधार पर कराई जाएगी लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागों का होगा इसका समय 3 घंटे का होगा
पहला भाग-
आपको कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र दिया जाएगा जिसमें 50 प्रश्न होंगे एक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्क 1/4 प्रदान किया जाएगा यानी कि 1/4 अंक आपके अतिरिक्त काटे जाएंगे
दूसरा भाग-
इस बाग में भी आपको वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रत्येक प्रत्येक अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे
पाठ्यक्रम
सामान्य अध्ययन एवं तार्किक ज्ञान(20 प्रश्न)
सामान्य हिंदी( 15 प्रसन्न)
सामान अंग्रेजी( 15 प्रसन्न)
तकनीकी विज्ञान( 150 प्रश्न)
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें-
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप यूपीपीसीएल की वेबसाइट www.uppcl.org पर जाएं यहां पर जाकर के अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें. यहां पर आपको अप्लाई करने का तरीका भी बताया गया होगा यहां से आप और ज्यादा जानकारी ले सकते हैं । यहां पर अपनी पूरी डिटेल डाल दे अपना मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस डालने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें आवेदन शुल्क जमा कर दें
ऑनलाइन आबेदन करने के लिये– यहाँ क्लिक करे
9318331013
Nagla Radhe post madora dist Mathura
Mujhe job bahut pasand hai